चांडिल Manoj Swarnakar बुधवार को ईचागढ़ प्रखंड कार्यालय परिसर में सीओ भोला शंकर महतो की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित किया गया. बैठक में ईचागढ़ प्रखंण्ड क्षेत्र में चांडिल बांध में अचानक जलस्तर में बढ़ोतरी होने पर राहत एवं बचाव संबंधित चर्चा किया गया.
बैठक में प्रभावित क्षेत्र के जिला परिषद सदस्य, मुखिया, पंसस, उपमुखिया एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे. सीओ ने सभी प्रखंड कर्मी एवं जन प्रतिनिधियों को सभी प्रकार के आपदा में निपटने के लिए सरकारी भवन को चिन्हित करने का निर्देश दिया गया. बता दें कि पिछले दिनों उपायुक्त ने सभी प्रखंडों के प्रमुखों संग बैठक कर बरसात से पूर्व संभावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों को चिन्हित कर ससमय सभी तैयारियां पूर्ण करने का निर्देश दिया था, ताकि आपदा की स्थिति में लोगों तक समय से राहत पहुंचाई जा सके.

Exploring world

विज्ञापन
विज्ञापन