सरायकेला: मंगलवार को ईचागढ़ में स्थानीय किसानों की एक बैठक आयोजित की गई. जिसमें किसानों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई. इस दौरान अन्नदाताओं के दर्द का गुबार फूट पड़ा. बैठक में मौजूद किसानों ने कहा कि एक ओर जहाँ मौसम की मार से पहले ही भारी मात्रा में धान की फसल बर्बाद हो चुकी है. अधिकांश वैसे किसान जिनका जीवनयापन का एकमात्र उपाय धान की खेती है, उनकी कमर पहले ही टूट चुकी है. ऊपर से धान खरीद की दिशा में राज्य सरकार के लचर रवैये से रही-सही आस भी टूटती नज़र आ रही है. उन्होंने आगे बताया कि जितने भी स्थानीय लैम्प्स में धान खरीद केंद्र बनाए गए हैं, वे सब इस वर्ष महज तीन-चार दिन ही खुले हैं. इसके बाद विगत तकरीबन एक महीने से सभी धान खरीद केंद्र बंद पड़े हैं. संबंधित पदाधिकारियों से बात करने पर कहा जाता है कि लैम्प्स गोदाम फुल हो चुका है इसलिए धान खरीद बंद है. ऐसे में किसान बेबस और किंकर्तव्यविमूढ़ हैं और अपने धान स्थानीय व्यापारियों को औने-पौने दामों पर बेचने को विवश हैं. इस तरह से किसानों को अपनी उपज का लागत मूल्य भी वापस नहीं मिल पा रहा है. यह साल का शुरूआती दौर है जबकि किसान पूरे वर्ष भर आजीविका कैसे चलाएंगे इस बात की चिंता उनके माथे पर साफ नज़र आ रही है. किसानों ने सरकार से गुहार लगाते हुए कहा है कि अगले दो-तीन दिनों के भीतर अगर धान खरीद केंद्र नहीं खोले गए तो निश्चित तौर पर वे आत्महत्या करने को मजबूर होंगे. बैठक में मुख्य रूप से जिप सदस्य भूषण मूर्मू,पातकुम पंचायत के उपमुखिया अमरनाथ यादव, असित प्रमाणिक, छुटू मंडल सहित काफी संख्या में किसान उपस्थित थे.
Sunday, January 19
Trending
- sonua-rural-sports सोनुआ: बिनका में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न; विजेता हुए पुरस्कृत
- ichagarh-mla-congratulations चांडिल: विधायक सविता महतो को कल्याण संस्कृति और पर्यटन विभाग का सभापति बनाए जाने पर कार्यकर्ता दे रहे बधाई
- saraikela-jail-inspection सरायकेला: डीएलएसए सचिव और जिला प्रशासन ने मंडल कारा का किया निरीक्षण; दिए निर्देश
- saraikela-mirgi-chingra-mela सरायकेला: मिरगी चिंगड़ा मेंले में महिलाओं ले लिया वन भोज का आनंद; बाबा गर्भेश्वर नाथ की होती है आराधना
- deoghar-fire-incident देवघर: अगलगी का जायजा लेने पहुंची प्रशासनिक टीम; भगड़के व्यवसायियों ने सुनाई खूब खरी- खोटी; बोले एसडीओ- प्रभावितों को मिलेगा उचित मुआवजा
- gadhwa-murder गढ़वा: हिंसक झड़प में एक की मौत; तीन घायल
- gadhwa-police-action गढ़वा: अवैध गांजा की खेती के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई; भारी मात्रा में गांजा के पौधे बरामद
- gaya-youth-jdu गया: सतीश पटेल ने युवा जदयू के जिलाध्यक्ष पद की संभाली कमान; कहा- पार्टी में व्याप्त गुटबाजी को करेंगे खत्म video