सरायकेला- खरसावां जिला के ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के सोड़ो व ईचागढ़ में चैती वासंती दुर्गा पूजा नव पत्रिका व कलश प्रवेश के साथ पट खुला और मां की आराधना शुरू हो गई.
सोड़ो में सार्वजनिक चैती दुर्गा पूजा के महा सप्तमी के मौके पर सुवर्ण रेखा नदी घाट से डोली में करीब 4 किलोमीटर पैदल चलकर ढोल- नगाड़ों के साथ नवपत्रिका लाया गया. रास्ते मे जगह- जगह श्रद्धालुओं ने नवपत्रिका के सामने जमीन पर लेटकर मां का आशीर्वाद लिया. छोटे- छोटे दुधमुंहे बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक लाइन लगाकर डोली के नीचे लेटकर मां दुर्गा से स्वस्थ रहने का आशीर्वाद लिया. बता दें कि ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र में ईचागढ़ बस्ती व सोड़ो गांव में सामुहिक रूप से वासंती दुर्गा पूजा वर्षों से किया जाता है.
वहीं पंडित अनिल बनर्जी व घनेश्याम ओझा ने नवपत्रिका महास्नान के बाद महा सप्तमी पूजा प्रारंभ किया. पुजारी घनेश्याम ओझा ने बताया कि सोड़ो में सार्वजनिक रूप से 60 बर्षों से वासंती दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि नवपत्रिका व कलश स्थापना के साथ महासप्तमी पूजन किया जा रहा है. महाष्टमी और नवमी पूजन के बाद दशमी को माता का विसर्जन किया जाएगा. इस दौरान कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित भी किया गया है. मौके पर मुखिया सुभाषिनी देवी, नयन सिंह मुण्डा, इन्द्रजीत प्रामाणिक सहित सैकड़ो श्रद्धालु एवं ग्रामीण उपस्थित थे.