बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन काफी कम सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं, लेकिन जब भी अपनी कोई फोटो या प्रोजेक्ट के बारे में घोषणा करते हैं
तो वह सुर्खियां बटोरने लगते हैं. हाल ही में ऋतिक रोशन ने खुद की एक ब्लैड एंड व्हाइट फोटो शेयर की जिसमें एक्टर बीयर्ड लुक में नजर आए. फोटो शेयर करते हुए ऋतिक रोशन ने एक खास कैप्शन भी लिखा है, जिसके बाद फैन्स रिएक्ट करने लगे हैं. ऋतिक ने लिखा, “दूर देखो, यह मेरा लुक नंबर 21 है. दूर देखो, यह मेरा लुक नंबर 22 है. चेहरे पर देखो. हर इंसान को प्रैक्टिस परफेक्ट बनाती है.” ऋतिक रोशन के फैन्स उनकी इन फोटोज पर रिएक्ट कर रहे हैं. कुछ ने फायर तो कुछ ने हार्ट इमोजी बनाई है. कुछ का तो यह भी कहना है कि ऋतिक नए कैप्टन अमेरिका लग रहे हैं. इसके अलावा एक यूजर ने लिखा, “ऋतिक आप एक कॉलेज स्टूडेंट की उम्र के जितने लग रहे हैं.” वर्कफ्रंट की बात करें तो ऋतिक रोशन के पास कई प्रोजेक्ट्स हैं. इस समय वह फिल्म ‘फाइटर’ में काम कर रहे हैं. इसमें उनके साथ दीपिका पादुकोण हैं. ऋतिक और दीपिका ने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है. फाइटर एक एक्शन थ्रिलर फिल्म होगी, जिसका निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं. ऋतिक रोशन और सैफ अली खान साथ में सुपरहिट तमिल फिल्म ‘विक्रम वेधा’ के हिंदी रीमेक काम करने जा रहे हैं. इस बात का ऐलान एक ट्वीट के जरिए हुआ था.
बॉलीवुड में फिटनेस को लेकर बड़ा क्रेज है. इस मामले में ऋतिक रोशन भी किसी से कम नहीं हैं. वह अपने वर्कआउट और डाइट का भरपूर ख्याल रखते हैं. अपनी लेटेस्ट फोटो में ऋतिक अपनी बाइसेप्स दिखाते नजर आए थे. उनकी शानदार फिटनेस देख सेलेब्स और फैन्स की आंखें फटी की फटी रह गई थीं. अब ऋतिक के बीयर्ड लुक से फैन्स एक्साइटेड हैं.
Exploring world