रांची : हजारीबाग के रहने वाला आतंकी शाहनवाज की पत्नी और दो बहनों की तलाश एनआईए कर रही है. शाहनवाज मूल रूप से हजारीबाग जिला के कटकमसांडी स्थित पेलावल रोड न्यू महमूदा हाउस का रहने वाला है. बीते दो अक्टूबर को उसे और उसके अन्य साथियों को दिल्ली की स्पेशल सेल की टीम ने गिरफ्तार किया था. जांच में खुलासा हुआ है कि उसके पास से केमिकल पदार्थ और आईईडी बनाने में इस्तेमाल होने वाला मटेरियल मिला था. शाहनवाज की पत्नी पहले हिंदू थी. उसका धर्म बदलवाकर इस्लाम कुबूल करवाया गया, उसने अपना नाम मरियम रख लिया. वह भी पति का साथ दे रही थी. फिलहाल शाहनवाज की पत्नी और बहन दोनों अंडरग्राउंड हैं, उनकी तलाश जारी है.
इस मामले में एनआईए शाहनवाज को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है. पुणे के बहुचर्चित आतंकी आईएस मॉड्यूल मामले में जांच कर रही एनआईए की महाराष्ट्र शाखा ने हजारीबाग से आतंकी शहनवाज आलम को रिमांड पर ले लिया है. उससे मुंबई में पूछताछ चल रही है.इस साल 18 जुलाई को पुणे में टू-व्हीलर चुराने के मामले में पुणे पुलिस ने शाहनवाज और मध्यप्रदेश के दो लोगों- मोहम्मद इमरान खान और मोहम्मद साकी को गिरफ्तार किया था. जब पुलिस पूछताछ के लिए उन्हें उनके ठिकाने पर ले जा रही थी, तो शाहनवाज पुलिस की गाड़ी से कूदकर फरार हो गया. मोहम्मद इमरान खान और मोहम्मद साकी से पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि दोनों सुफा टेररिस्ट गैंग का हिस्सा हैं.
अप्रैल 2022 में राजस्थान में एक कार में विस्फोटक मिलने के मामले में वहां की पुलिस उन्हें ढूंढ रही है. तब पुलिस ने इस मामले को पुणे आईएसआईएस मॉड्यूल केस नाम दिया. इस केस में पुलिस ने तीन और आतंकियों को मोस्ट वांटेड लिस्ट में रखा था. इनके नाम हैं – पुणे का तल्हा लियाकत खान और दिल्ली का रिजवान अब्दुल हाजी अली और अब्दुल्ला फैयाज शेख. शाहनवाज पुणे पुलिस की कस्टडी से फरार हो गया था और फिलहाल दिल्ली में रह रहा था. उसपर तीन लाख रुपए का इनाम था.