जमशेदपुर: टाटा स्टील में इलेक्ट्रिकल इंजीनियर सह समाजिक संस्था वॉइस ऑफ ह्यूमैनिटी के संस्थापक हरि सिंह राजपूत ने रतन टाटा के निधन पर अपनी संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि रतन टाटा एक दूरदर्शी लीडर थे जिन्हे जमशेदपुर से एक विशेष लगाव रहा. जीवन को बेहतर बनाने के समर्पण ने भारत और दुनिया पर उन्होंने अमिट छाप छोड़ी.
जमशेदपुर में स्थापना दिवस के अवसर पर मुझे कई बार उनसे मिलने का सौभाग्य मिला और मैं हमेशा उनके उद्देश्य और मानवता की सेवा की दृढ़ भावना से प्रभावित रहा हूं जिस वजह से मैंने भी समाजसेवा की शुरुआत की थी और अब तक करते आ रहा हूं. आम हो या खास सभी से उनका विनम्र स्वभाव सभी के लिए उनसे सीखने की चीज है. रतन टाटा एक असाधारण व्यक्ति थे जो अपने फैसले लेने और उसे सही साबित करने को लेकर जाने जाते थे. उनकी कमी आने वाले वर्षों में दुनिया भर में महसूस की जाएगी, लेकिन मुझे पता है कि उन्होंने जो विरासत छोड़ी है और जो उदाहरण पेश किया है, वह कई पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा.
बीते सात सालों से रतन टाटा के जन्मदिन के अवसर पर गरीब जरूरतमंद बच्चों के बीच कार्यक्रम का आयोजन करता हूं ताकि हर बच्चें भी उनके बारे में जाने और उनकी जीवन से प्रेरणा ले कर आगे बढ़े.