हाजारीबाग/ Md Rehan Fazal बड़कागांव संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) प्रतिनिधिमंडल ने कौशल विकास और सामुदायिक सशक्तिकरण पर एनटीपीसी आईटीआई केंद्र के परिवर्तनकारी प्रभाव को प्रत्यक्ष रूप से देखने के लिए एनटीपीसी मैती कौशल विकास केंद्र का दौरा किया. 7 दिसंबर को हुई यात्रा ने कौशल वृद्धि और क्षमता निर्माण के माध्यम से सतत विकास को बढ़ावा देने के लिए एनटीपीसी मैती संगठन की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित किया.
बता दें कि यूएनडीपी टीम, जिसमें कौशल शिक्षा, रोजगार और सतत विकास के विशेषज्ञ शामिल हैं, एनटीपीसी मैती कौशल विकास केंद्र की सुविधाओं, कार्यक्रमों और सफलता की कहानियों की व्यापक खोज में लगी हुई है. यूएनडीपी दौरे की मुख्य विशेषताएं नवीन प्रशिक्षण पद्धतियां, प्रभावशाली कौशल विकास कार्यक्रम, सामुदायिक जुड़ाव, सहयोगात्मक अवसर, वैश्विक सर्वोत्तम प्रथाएं है.
यूएनडीपी टीम में प्रदीप, अनु , श्वेता , अंचला ने सकारात्मक सामाजिक प्रभाव पैदा करने के प्रति समर्पण के लिए एनटीपीसी मैती की सराहना की और वैश्विक स्तर पर समान लक्ष्यों की दिशा में काम करने वाले संगठनों के लिए प्रेरणा के प्रतीक के रूप में केंद्र को स्वीकार किया. मौके पर एनटीपीसी कोयला खनन परियोजना के उप महाप्रबंधक संजीत कुमार सेनापति, उप महाप्रबंधक मंजुनाथ, एनटीपीसी की अधिकारी रिचा नंदा रजनीश कुमार एनटीपीसी के प्राचार्य मिथिलेश उपाध्याय उपस्थित थे.