विज्ञापन
10 सितंबर, शुक्रवार को देशभर में गणेश चतुर्थी का पावन पर्व मनाया जाएगा. इस दिन विधि- विधान से भगवान गणेश की पूजा- अर्चना की जाती है. भगवान गणेश प्रथम पूजनीय देव हैं. किसी भी शुभ कार्य से पहले भगवान गणेश की पूजा- अर्चना की जाती है. गणेश चतुर्थी के दिन भगवान गणेश की कृपा से सुख-शांति और सौभाग्य की प्राप्ति होती है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को ट्वीट कर गणेश चतुर्थी की बधाइयां दी हैं.
ये हैं गणेश जी के 10 नाम 1. गताधिप:, 2. गौरी सुमन, 3. अघनाशक, 4. एकदन्त, 5. ईशपुत्र, 6. सर्वसिद्धिप्रद, 7. विनायक भगवन्त, 8. कुमार गुरु, 9. इंभवक्त्राय और 10. मूषक-वाहन संत. गणेश जी के 10 नामों का जाप करने के बाद 21 में से 10 लड्डू ब्राह्मणों को दान में दें और ग्यारह लड्डू स्वयं खाने चाहिये.
विज्ञापन