गया (Prdeep Kumar Singh) भगवान बुद्ध की पावन ज्ञान भूमि बोधगया स्थित कालचक्र मैदान में तीन दिवसीय बौद्ध महोत्सव का भव्य उद्घाटन बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस मौके पर सहकारिता मंत्री डॉ. सुरेंद्र प्रसाद यादव, कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत, प्रभारी मंत्री मो. इसराइल मंसूरी, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, स्थानीय सांसद विजय मांझी, विधान पार्षद नगेंद्र कुमार उर्फ रिंकू यादव, विधायक विनय कुमार यादव, विधायक ज्योति मांझी सहित कई प्रशासनिक अधिकारी एवं सैकड़ों लोग मौजूद थे.
कार्यक्रम का शुभारंभ बौद्ध मंत्रोच्चारण के साथ किया गया. इस दौरान कलाकारों ने बिहार गौरव गान की अद्भुत प्रस्तुति की, जिसे देख लोगों ने खूब तालियां बजाई. वही प्रसिद्ध गायक कैलाश खेर सहित विदेशी कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से समां बांध दिया. कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक प्रस्तुति की गई, जिसे देख दर्शक काफी खुश हुए.
video
इस दौरान पत्रकारों से रूबरू होते हुए उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने उपेंद्र कुशवाहा को जवाब दिया. उपेंद्र कुशवाहा द्वारा बार-बार यह पूछे जाने पर कि जदयू-राजद में क्या डील हुई है ? इस पर उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक शक्तियों को रोकने और भाजपा को भगाने को लेकर डील हुई है. उन्होंने कहा कि यह जदयू का अंदरूनी मामला है. सीएम नीतीश कुमार उपेंद्र कुशवाहा को कम सम्मान नहीं दिए हैं ! नीतीश जी के ही चाहने पर ही उनकी वापसी हुई है. वह जब हमारे साथ थे तो हमने भी उन्हें बहुत सम्मान दिया था. वह खुद भी भाजपा को रोकने की विचारधारा के व्यक्ति हैं. उन्हें हमलोगों का साथ देना चाहिए.
वही बौद्ध महोत्सव के उद्घाटन के दौरान खुले मंच से पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी द्वारा पर्यटकों को लेकर इशारों- इशारों में शराबबंदी पर किए गए टिप्पणी पर तेजस्वी ने कहा कि यह उनका व्यक्तिगत मामला है. इस पर कोई एक व्यक्ति निर्णय नहीं ले सकता और इस पर हम ज्यादा कुछ नहीं कह सकते. वही नालंदा जिले में चंदा के लिए 2 लोगों की पीट-पीटकर की गई हत्या के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह मुझे जानकारी नहीं है. लेकिन अगर इस तरह की घटना हुई है, तो यह गलत है. इस मामले में पुलिस अपना कार्य करेगी. ऐसी घटना कतई नहीं होनी चाहिए. वहीं उन्होंने कहा कि बोधगया ज्ञान और शांति की भूमि है. आज यहां बौद्ध महोत्सव की शुरुआत हुई है, जो 3 दिनों तक चलेगा. बोधगया के विकास के लिए हमलोग लगातार प्रयासरत हैं. बहुत चीजों का निर्माण बोधगया में हो रहा है और भी कई चीजें बनेंगी. बोधगया में जो सुविधाएं होनी चाहिए वह और अधिक बढ़े, इस पर लगातार हमलोग कार्य कर रहे हैं. हर हाल में बोधगया का विकास होगा. इस पर हमलोग ज्यादा ध्यान दे रहे हैं.
बाइट
तेजस्वी यादव (उप मुख्यमंत्री- बिहार सरकार)
Reporter for Industrial Area Adityapur