आजादी के 70 दशक बीत जाने के बाद गोड्डा के लोगों को रेल मार्ग का तोहफा मिला. पहले दिल्ली और अब राजधानी रांची के लिए सीधी रेल सेवा की शुरुआत हुई है.
देखे video–
गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि पहली बार गोड्डा की कनेक्टिविटी रांची से हुई है. यह पहली रेल होगी जो गोड्डा और रांची के बीच चलेगी. आजादी के इतने साल बीत जाने के बाद पहली बार गोड्डा को राजधानी के लिए यह ट्रेन की सौगात मिली है. सांसद ने कहा, कि अपने लोकसभा क्षेत्र को इन्होंने दो राजधानी से जोड़ दिया है. पहले हमसफर एक्सप्रेस को चलवा कर भारत की राजधानी दिल्ली से जोड़ा जा चुका है, और अब गोड्डा से झारखंड की राजधानी रांची को जोड़ा गया है. उन्होंने कहा, कि इनका प्रयास सफल रहा और अब दो राजधानी से गोड्डा लोकसभा क्षेत्र जुड़ गया है. सांसद ने कहा है कि आज का दिन ऐतिहासिक है, और इस कार्य के लिए रेल मंत्री और प्रधानमंत्री को आभार प्रकट करते है.
निशिकांत दुबे (सांसद- गोड्डा)