चांडिल: सरायकेला- खरसवां भाजपा जिला सोशल मीडिया सह प्रभारी एवं चांडिल निवासी दिवाकर सिंह को आद्रा रेलवे मंडल का रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति (डीआरयूसीसी) का सदस्य नियुक्त किया गया. इसको लेकर दिवाकर सिंह ने रांची लोकसभा के सांसद संजय सेठ का आभार व्यक्त किया है.
दिवाकर सिंह ने कहा कि वह पूरी निष्ठा के साथ लोगों की सेवा और सहयोग करेंगे. रेलवे से संबंधित शिकायतों को आद्रा मंडल के अधिकारियों के समक्ष मजबूती के साथ प्रस्तुत करेंगे. वहीं, यात्रियों की समस्याओं का समाधान करने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि चांडिल रेलवे स्टेशन में कोरोना काल से जिन ट्रेनों का ठहराव बंद रखा गया है, उनका पुनः ठहराव शुरू कराने में प्राथमिकता देंगे. वहीं, चांडिल और नीमडीह स्टेशन की साफ- सफाई, यात्री सुविधा संबंधी शिकायतों के निवारण के लिए मंडल की होने वाली बैठक में समस्याओं को रखेंगे. दिवाकर सिंह ने अपना मोबाइल नंबर एवं व्हाट्सएप नंबर साझा किया है, और कहा कि यात्री रेलवे संबंधित किसी भी तरह की परेशानी में 9931293004 पर संपर्क कर सकते हैं. यात्रियों को तत्काल सहायता प्रदान करने का प्रयास होगा.
दिवाकर सिंह को रांची सांसद संजय सेठ की अनुशंसा पर आद्रा रेलवे मंडल में रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति का सदस्य मनोनीत किया गया है. जिसके बाद चांडिल वासियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है. चांडिल के लोगों के मन में उम्मीद जगी है कि अब यात्रियों की समस्याओं के समाधान की दिशा में पहल होगी. चांडिल के लोग सोशल मीडिया पर दिवाकर सिंह बधाई दे रहे हैं साथ ही समस्याओं को भी बता रहे हैं. दिवाकर सिंह ने बताया कि बहुत जल्द आद्रा डिवीजन के सभी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करेंगे.