आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के लोगों को जल्द ही नगर निगम के नए भवन की सौगात मिलेगी. गुरुवार को आदित्यपुर नगर निगम कार्यालय के प्रस्तावित नए भवन के निर्माण हेतु बैठक हुई. जुडको द्वारा आयोजित स्टेक होल्डर मीटिंग में अपर नगर आयुक्त, महापौर, उपमहापौर उपस्थिति थे. इसमें कंसल्टेंट द्वारा प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया गया और बिल्डिंग के बारे में जानकारी दी गई. यह बिल्डिंग आरआईटी थाना से सटे सरकारी भूमि पर 25 करोड़ की लागत से बनेगा. प्रस्तावित नगर निगम कार्यालय 5 मंजिला भवन वाला होगा जिसमे बेसमेंट में पार्किंग की सुविधा उपलब्ध होगी. उक्त बैठक में जुडको के प्रोजेक्ट मैनेजर, सभी पार्षद एवं नगर निगम के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे.
विज्ञापन
विज्ञापन