गोड्डा/ Ajay Kumar Mandal गोड्डा में बकरीद को लेकर गुरुवार की अहले सुबह से ही मस्जिदों एवं ईदगाहों में विशेष नमाज अदायगी की रस्म निभाई गयी. क्या बच्चे, क्या बूढ़े सभी में ईद- उल- अजहा की नमाज अदा करने की होड़ मची रही.
मुस्लिम समुदाय के लोगों ने देश दुनिया की सलामती, खुशहाली, तरक्की, अमन शांति बनी रहे इसके लिए दुआए मांगी. फिर एक दूसरे से गले लगकर एक दूसरे को ईद- उल- अजहा की मुबारकबाद दी गई. सुबह 6: 30 बजे जिले के हनवारा थाना क्षेत्र के खैराटीकर के ईदगाह में सबसे ज्यादा नमाजियों की भीड़ देखी गई. यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ामात किए गए थे.
मौलाना मंजूर आलम ने बताया अल्लाह को राजी करना ही कुर्बानी हैं. अपनी सबसे प्यारी चीज की कुर्बानी देना और एक दूसरे से मोहब्बत करना, हमें एक दूसरे से मोहब्बत बनाए रखना चाहे वह कोई भी धर्म समाज को मानने वाला हो सभी के लिए अपनेपन का इजहार करना एक दूसरे को ईद मुबारक देना ही असल में बकरीद पर्व की खुशी होती है.
वहीं मुफ़्ती ईरशाद ने कहा बकरीद में अपने सबसे प्यारे व सबसे अजीज की कुर्बानी देते हैं, जिसे अपने बेटे की तरह खिलाते हैं, देखभाल करते हैं और अल्लाह की रजा के लिए उसकी कुर्बानी देते हैं. आपस में सभी भाई मिलजुल कर बकरीद की खुशियां मनाएं और देश में अमन शांति बनी रहे इसके लिए दुआ की गई.
वहीं ईदगाह डोमासी में मौलबी शोसल ने नमाज- ए- बकरीद अदा अदा करायी और अपनी मौजूदगी में उन्होंने सारा कार्य संपन्न कराए. बकरीद के मौके पर चारो ओर बच्चों नेआइसक्रीम, मिठाई व बैलून की जमकर खरीदारी की.
*क्या है ईद- उल- अजहा*
दरअसल ईद- उल- अजहा यानी बकरीद की कुर्बानी बाजिब फर्ज हैं उन लोगो पर, जो कुर्बानी देने की सलाहियत रखते हैं. उन पर फर्ज बनता है जानवरो की कुर्बानी देना है. लेकिन जिनकी सलाहियत नही वो नही करे तो कोई बात नहीं होती है. सिर्फ कुर्बानी देने वाले की नियत व खुलश देखते हैं इसी से खुशी अल्लाह के राह में कुर्बानी कबूल होती है. अल्लाह ताला ने हम पर कुर्बानी फर्ज किया हैं. कुर्बानी तन्दुरुस्त, खूबसूरत,जानवर की दी जाती है, कुर्बानी पर अल्लाह कुर्बानी देने वाले की खुलूश, नेकी देखता है. कुर्बानी में ज्यादा से ज्यादा गरीब व जरूरतमंद लोगों को कुर्बानी का सामना देना चाहिए. अल्लाह हमारी अच्छाई, नेकी, इंसानियत से बहुत खुश होते हैं. इस मौके पर छोटे- छोटे बच्चों ने ईदगाह के निकट एक दूसरे के गले लग कर खुशी मनाई. पर्व का असली रंग तो बच्चों के मुस्कुराते हुए चेहरे पर नजर आता है. सभी ने एक दूसरे से गले मिलकर बकरीद की मुबारकबाद पेश किया.
वहीं हनवारा थाना प्रभारी रोशन कुमार झा की ओर से लगातार क्षेत्र की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. जगह- जगह पुलिस के जवान और दंडाधिकारी मौजूद थे. लोगों ने सुरक्षा बलों को भी मुबारकबाद दिया. सुरक्षाबलों ने भी एक दूसरे को मुबारकबाद पेश किया और अमन शांति के साथ बकरीद का पर्व संपन्न हो यही दुआ की.