घाटशिला: मुसाबनी प्रखंड स्थित हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के सुरदा खान के चार सॉफ्ट गेट को सुरदा के ग्रामीणों ने बुधवार को चार सूत्री मांग को लेकर जाम कर दिया. वैसे तो ग्रामीणों ने अनिश्चितकाल के लिये गेट जाम करने की घोषणा की थी, लेकिन प्रबंधन से बातचीत के बाद जाम हटा लिया गया.
ग्रामीणों के गेट जाम करने के कारण सुबह काम पर जाने वाले मजदूरों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि एमएमपीएल ठेकेदार अपनी मनमानी कर मजदूरों की बहाली कर रहा है. ग्रामसभा को कोई महत्व नहीं दिया जा रहा है. बाध्य होकर गेट जाम करना पड़ा. मैनेजमेंट जब तक ग्रामसभा के साथ वार्ता नहीं करेगा तब तक अनिश्चितकालीन गेट जाम रहेगा.
हालांकि बाद में प्रबंधन के लोगों ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि ग्राम सभा की मांगों को लेकर सकारात्मक पहल किया जाएग. प्रबंधन व ग्रामीणों के साथ ग्राम सभा भी की जाएगी. इसके बाद ग्रामीणों ने जाम हटा लिया.

Exploring world

विज्ञापन
विज्ञापन