घाटशिला: धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र के नरसिंहगढ़- रावताड़ा सड़क पर रविवार देर शाम मारुति 800 एवं ऑटो की भिड़ंत होने से मारुति में सवार महिला- पुरुष व बच्चे तथा आटो चालक बाल- बाल बचे.
रुआशोल गांव के पास मारुति 800 बीआर-16एफ- 3896 नरसिंहगढ़ से रावताड़ा की ओर जा रही थी. इसी क्रम में रावताड़ा से आ रही सवारी ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मारुति सवार तेज रफ्तार से वाहन चला रहा था. कार ने अनियंत्रित होकर ऑटो को टक्कर मारी. इसके बाद कार तालाब के मेढ़ व झाड़ियों में जाकर फंस गया. अंधेरा का फायदा उठाकर मारुति में सवार सभी लोग भाग निकले. बताया जा रहा है, कि यह कार बेहडा गांव के आस- पास की है.
इधर आटो चालक शाहनवाज ने बताया कि वह यात्रियों को छोड़कर अपने घर नरसिंहगढ़ आ रहा था. इसी क्रम में कार विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से जा रही थी, संयोग था कि सड़क के बांयी ओर आटो को उतार दिया, नहीं तो सीधे टक्कर हो जाती. घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अवनीश कुमार एवं एएसआइ मोबिन खान पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली, तथा ग्रामीण युवाओं के सहयोग से पुलिस जीप में ही मारुति कार को टोचन कर थाना ले गए. घटना के बाद कार सवार सभी मौके से भाग निकले.