पूर्वी सिंहभूम के मुसाबनी प्रखंड के मुसाबनी माइंस कॉलेज में बुधवार को कर्मा पूजा धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर घाटशिला विधायक रामदास सोरेन उपस्थित होकर पूजा पाठ की
पूजा करते विधायक रामदास सोरेन
कर्मा पूजा के सबंध मे विधायक रामदास सोरेन ने कहा कि अच्छी फसल के लिये कर्मा पूजा की जाती है. करम पेड़ की डाली को आदिवासी समाज के लोग अपने- अपने घरों और खेत मे गाड़ते है. घर को सामने करम के पेड़ की डाली लगाने से घर का कोई सदस्य बीमार मही पड़ता है. (नीचे पढ़ें)
पारंपरिक करम नाच का लुफ्त उठाते विधायक रामदास सोरेन
खेत मे लगाने पर अच्छी फसल होती है. विधायक ने कॉलेज में इंटर के नये नामांकन वाले छात्र- छात्राओं के लिये ड्रेस देने की घोषणा की. उन्होने कहा कि ड्रेस और कॉपी- किताब की कमी से कोई भी बच्चा अपनी पढ़ाई बंद नही करे. इंटर मे किसी भी जाति के बच्चें हो सभी को कॉलेज का ड्रेस उनकी तरफ से दिया जायेगा.
रामदास सोरेन (घाटशिला विधायक)