गया (Pradeep Kumar Singh) जिला परिषद कार्यालय के प्रांगण में जिला परिषद सदस्यों द्वारा आज से शुरू किया गया अनिश्चितकालीन महाधरना मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी के आश्वासन के बाद देर शाम समाप्त हो गया.
बता दें कि विभाग में व्याप्त अफसरशाही के विरोध में जिप सदस्यों ने शनिवार से अनिश्चितकालीन महाधरना की शुरुआत की थी. इस दौरान अपनी मांगों के समर्थन में सदस्यों ने जोरदार नारेबाजी भी की. इसकी सूचना जब जिला परिषद के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार को मिली तो वे अविलंब धरना स्थल पर पहुंचे और सदस्यों से उनकी मांगों के बारे में विस्तृत रूप से बातचीत की. जिसके बाद उन्होंने मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया. आश्वासन के बाद अनिश्चितकालीन महाधरना को समाप्त कर दिया गया.
video-
इस संबंध में धरना में शामिल जिला परिषद के उपाध्यक्ष शीतल प्रसाद यादव ने कहा कि 11 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन महाधरना की शुरुआत की गई थी. मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार धरना स्थल पर पहुंचे और 11 सूत्री मांगों में से कुछ मांगों को छोड़कर अधिकतम मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया.
उन्होंने कहा कि जिला परिषद के विभिन्न मदों में पड़े लाखों रुपए को योजनाओं के माध्यम से प्राक्कलन बनाकर स्वीकृत करने का उन्होंने आश्वासन दिया है. ताकि जो कार्य सदस्यों के द्वारा कराया गया है, उसका भुगतान हो सके. उन्होंने कहा कि जिला परिषद के वेब पोर्टल पर योजनाओं को अपलोड करने में विलंब होने के कारण योजनाएं स्वीकृत नहीं हो पा रही थी. जिसके बाद सभी प्रखंडों में पदस्थापित बीपीआरओ को यह निर्देश दिया गया है कि संबंधित योजनाओं को पोर्टल पर अपलोड करें, ताकि योजनाओं की स्वीकृति मिले और उसके तहत क्षेत्र में कार्य कराया जा सके. उन्होंने कहा कि अगर हमारी मांगे 20 दिनों के अंदर पूरी नहीं की जाती हैं, तो हमलोग फिर से आंदोलन शुरू करेंगे.
बाइट-
शीतल प्रसाद यादव (उपाध्यक्ष- जिला परिषद- गया)