गया (Pradeep Kumar Singh) महान वीरांगना उदा देवी पासी जी के बलिदान दिवस के मौके पर शहर के गया क्लब के प्रांगण में 17 नवंबर को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा. जिसमें कई राजनीतिक दिग्गजों के अलावा पासी समाज के हजारों की संख्या में लोग जुटेंगे. इस दौरान कई अहम बिंदुओं पर विस्तृत रूप से चर्चा की जाएगी.
इस संबंध में आयोजन समिति के सदस्य आदित्य चौधरी उर्फ मुकेश चौधरी ने बताया कि उदा देवी लखनऊ की महारानी थी. साथ ही वे एक महान वीरांगना भी थी. उन्होंने अपने जीवनकाल में अंग्रेजों से लड़ाई लड़ी थी. उन्होंने अंग्रेजों के दांत खट्टे कर दिए थे. देश की आजादी की लड़ाई में उनका अहम योगदान रहा है. 16 नवंबर को आजादी की लड़ाई लड़ते हुए वे शहीद हो गई थी. जिसे शहादत दिवस के रूप में पूरे देश में मनाया जाता है. लेकिन इस बार 17 नवंबर को गया शहर में उनके बलिदान दिवस को श्रद्धांजलि सभा के रूप में मनाया जा रहा है. जिसमें नगर आवास विभाग के केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर चौधरी, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी सहित पासी समाज के हजारों की संख्या में लोग शामिल होंगे.
video
इसके अलावा फुटपाथ दुकानदार संघ, वेंडर संघ के अध्यक्षों के अलावा सदस्यों को भी बुलाया गया है. ताकि उनकी समस्याओं पर विस्तृत रूप से चर्चा की जा सके. उन्होंने कहा कि गया जिले में 12 हजार वेंडरों को रजिस्ट्रेशन करने का लक्ष्य है. लेकिन अभी तक मात्र 3 हजार वेंडरों का ही रजिस्ट्रेशन हो पाया है. रजिस्ट्रेशन होने वाले वेंडरों को सरकार की योजना के तहत उन्हें व्यवसाय करने के लिए 10 हजार रुपए की राशि उपलब्ध कराई जाएगी. इसके अलावा भी अन्य कई योजनाओं का लाभ मिलेगा. लेकिन इस कार्य में काफी शिथिलता बरती जा रही है. इसे लेकर उनकी समस्याओं पर विस्तृत रूप से चर्चा की जाएगी. कार्यक्रम में पासी समाज के भी विभिन्न संगठनों के लोग शामिल होंगे और अपनी बातों को रखेंगे.
बाइट
मुकेश चौधरी (सदस्य- आयोजन समिति)
Reporter for Industrial Area Adityapur