*गया से प्रदीप कुमार सिंह की रिपोर्ट*
गया: शहर के संग्रहालय सभगार में आजादी के 75वें वर्ष पर आयोजित ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ के अवसर पर भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा गरीब कल्याण सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 13 केन्द्रीय जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ संवाद किया गया.
साथ ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत 10 करोड़ से ज्यादा किसानों को लगभग 21 हजार करोड़ रूपये की 11वीं किस्त का हस्तानान्तरण किया गया. वैसे लाभुक जो एक साथ इन 13 योजना जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण/शहरी, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, पोषण अभियान, प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना, स्वच्छ भारत मिशन, जल-जीवन मिशन, अमृत योजना , प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, वन नेशन वन राशन कार्ड, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, आयुष्मान भारत हेल्थ एण्ड वेलनेश सेन्टर, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में से कई योजनाओं का लाभ प्राप्त कर रहे है, उनसे जिले के नगर विधायक डॉ. प्रेम कुमार एवं सांसद विजय कुमार द्वारा सीधा संवाद किया गया.
विज्ञापन
इस मौके पर भाजपा विधायक डॉ. प्रेम कुमार, बाराचट्टी विधायक ज्योति मांझी. महापौर गणेश पासवान. जिला परिषद अध्यक्ष सुनैना देवी. उपाध्यक्ष शीतल यादव. जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम सहित विभिन्न विभागों के कई अधिकारी मौजूद थे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हिमाचल प्रदेश के शिमला से ऑनलाइन संवाद किया गया. आजादी का अमृत महोत्सव के तहत केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे 13 जनकल्याणकारी कार्यक्रमों व योजनाओं के संबंध में जानकारी दी व लोगों से ऑनलाइन संवाद कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योजनाओं से लाभान्वित लाभुकों से बात की.
उनसे योजनाओं के लाभ लेने के दौरान परेशानी व लाभ लेने पर जीवन में बदलाव के बारे में पूछा. कार्यक्रम बिहार के अन्य जिलों के साथ दूसरे राज्य में भी आयोजित किया गया था.
video
इस मौके पर गया के सांसद विजय मांझी ने कहा कि मन की बात कार्यक्रम कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरकार के द्वारा जनहित में चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी है.योजनाओं में कैसे पारदर्शिता रहे? योजनाओं का लाभ कैसे जनता को मिले? और साथ ही आम आदमी भी योजनाओं का लाभ कैसे ले ? इन तमाम बातों को विस्तृत रूप से बताया गया. ताकि आम जनता इन योजनाओं का लाभ ले सके. अगर इन योजनाओं को जनता के लाभान्वित होने में कहीं कोई परेशानी होती है तो हमलोग आगे आकर इसका समाधान करेंगे. आज का यह कार्यक्रम अपने आप में काबिले तारीफ है.
Byte
विजय मांझी (सांसद- गया)
वही नगर विधायक डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व के आठ साल का कार्यकाल पूरा हुआ है. इस कार्यक्रम के माध्यम से विकास की चर्चा हुई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा जनहित में दी गई उज्वला योजना, आयुष्मान योजना, गरीब कल्याण योजना के तहत करोड़ों युवा, महिला-पुरुष लाभान्वित हो रहे हैं. उन योजनाओं को लेकर विस्तृत चर्चा की गई है. ताकि आगे भी इन योजनाओं का लाभ लोगों को मिलता रहे. केंद्र सरकार के 8 साल पूरे होने के अवसर पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था. सिर्फ बिहार ही नहीं बल्कि दूसरे राज्यों से भी लोग इस कार्यक्रम में जुड़े थे. जिन्हें योजनाओं के लाभान्वित होने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई. पीएम नरेंद्र मोदी ने बताया कि किस तरह आम वर्ग से लेकर समाज के अंतिम पायदान तक खड़े लोगों का योजनाओं का लाभ मिले.
Byte
डॉ. प्रेम कुमार (भाजपा विधायक)
Exploring world
विज्ञापन