गया: गया शहर के स्वराजपुरी रोड मोहल्ला स्थित एक निजी मॉल का उद्घाटन करने पहुंचे केन्द्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने यूपी चुनाव परिणाम पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि बम-बम काशी बोल रहा है. देश में भले ही 19 मार्च को होलिका दहन है, परंतु उत्तर प्रदेश में 10 मार्च को ही होलिका दहन होने वाली है. उन्होंने विरोधी दलों को दंगेज पार्टी बताते हुए कहा कि 10 मार्च को ये सभी बंगाल की खाड़ी में विलीन हो जाएंगे.
उन्होंने कहा कि आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में योगी जी ने उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाया है. उनके मार्गदर्शन में और सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तरप्रदेश का व्यापक विकास हुआ है. वहां के लोग बोल रहे हैं कि जिसने राम को लाया उसे ही हम लाएंगे.
अश्विनी चौबे ने यूक्रेन से छात्रों की वतन वापसी के लिए जारी गंगा अभियान की भी प्रशंसा की है. उन्होंने कहा कि बड़े पैमाने पर भारत सरकार द्वारा यूक्रेन में फंसे छात्रों को भारत लाया गया है. हमने भी अपने स्तर से बहुत प्रयास किया है. भारत का डंका पूरे विश्व में बज रहा है. यही वजह है कि यूक्रेन से भारतीयों की वापसी पर ना तो रूस की सेना रोक रही है और ना ही यूक्रेन की. यह बताता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत देश का पूरी दुनिया में परचम लहराया है.
Byte
अश्विनी चौबे (केंद्रीय मंत्री- भारत सरकार)
गया से प्रदीप कुमार सिंह की रिपोर्ट
Exploring world