गया (प्रदीप कुमार सिंह) जिले के गुरुआ विधानसभा के पूर्व विधायक स्वर्गीय सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा के शोक सभा में बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी समेत कई राजनैतिक दिग्गज जुटे. स्वर्गीय सिन्हा के पैतृक गांव गुरारू प्रखंड के गरजु बिगहा में शोक सभा का आयोजन किया गया था.
इस दौरान जिले से भारी संख्या में उनके समर्थक और चाहने वाले भी यहां पहुंचे और श्रद्धा सुमन अर्पित किया. साथ ही उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.
video
यहां पहुंचे बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने कहा कि स्वर्गीय सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा सच्चे व्यक्तित्व और सरल स्वभाव के धनी थे. वे जितना ईमानदार थे उतना आज की तारीख में मैं भी नहीं हूं. सार्वजनिक जीवन में रहते हुए कभी भी उन पर कोई दाग नहीं लगा. उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में उनकी कमी पूर्ति नहीं हो पाएगी. उन्होंने कहा कि वे हमारे साथ- साथ विधायक थे. वे किसी भी बात को बड़ी सलीके तरीके से रखते थे. उनके जैसा सुलभ और सरल व्यक्तित्व का व्यक्ति शायद ही कोई हो. उनकी कमी कभी पूरी नहीं की जा सकती. हम भगवान से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं. दुख की इस घड़ी में उनके परिजनों को भगवान साहस दे, ऐसी हम प्रार्थना करते हैं.
बाईट
जीतन राम मांझी (पूर्व मुख्यमंत्री- बिहार)
वहीं स्व. सुरेंद्र सिन्हा के पुत्र पंकज नारायण दीपक ने कहा कि विगत 5 सितंबर को उनका आकस्मिक निधन हो गया था. आज श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है. जिसमें क्षेत्र के तमाम लोग शामिल हुए हैं. उन्होंने कहा कि वे समाज के सभी वर्ग के लोगों को लेकर चलने का कार्य किया था, यही वजह है कि आज विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ- साथ समाज के सभी वर्ग के लोग उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. अपने कार्यकाल में उन्होंने क्षेत्र में कई बुनियादी सुविधाओं को जन- जन तक पहुंचाने का कार्य किया था. वे लोगों के घर- घर तक स्वयं ही पैदल चले जाते थे और उनकी समस्याओं को सुनकर उसका समाधान करते थे. आज उनके ना रहने से हमें अत्यंत दुख हो रहा है. हम उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. इस मौके पर विधायक अनिल कुमार, पूर्व मंत्री विनोद यादव, एमएलसी कुमुद वर्मा, पूर्व मंत्री बागी कुमार वर्मा, पूर्व विधायक अभय कुशवाहा, पूर्व विधायक शिववचन यादव, जदयू जिलाध्यक्ष द्वारिका प्रसाद युवा जदयू जिलाध्यक्ष शंभू सिंह, रोमित कुमार, राजेश पांडे रामेश्वर यादव सहित कई नेता गण मौजूद थे.
बाइट
पंकज नारायण दीपक (पुत्र)