गया: बिहार के गया जिले के बेलागंज प्रखंड के आढ़तपुर गांव में बीते दिनों बालू घाट के सीमांकन के दौरान पुलिस द्वारा ग्रामीणों के साथ किए गए मारपीट एवं अत्याचार के विरोध में बुधवार को स्वराज पार्टी ने शहर में आक्रोश मार्च निकाला. आक्रोश मार्च शहर के गांधी मैदान से शुरू हुआ और मुख्य सड़क मार्गों से गुजरता हुआ समाहरणालय के समीप पहुंचकर समाप्त हुआ. इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ता आढ़तपुर मामले में महिला एवं बच्चियों के विरोध किए गए मुकदमे को वापस लेने, उनके घर से जब्त किए गए संपत्ति को वापस करने की मांग कर रहे थे. आक्रोश मार्च का नेतृत्व पार्टी के अध्यक्ष सोमनाथ कर रहे थे. मौके पर उपस्थित लोग जमकर बिहार सरकार के विरोध में नारेबाजी करते दिखे.

visual
इस मौके पर स्वराज पार्टी के जिला उपाध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने कहा, कि आढ़तपुर गांव में पुलिस के द्वारा बर्बरता पूर्ण कार्रवाई की गई. निर्दोष महिलाओं और बच्चियों तक को पीटा गया. इतना ही नहीं उन पर मुकदमा कर जेल भेज दिया गया. सरकार बालू माफियाओं के साथ खड़ी दिख रही है, यह काफी निंदनीय घटना है. उक्त घटना के विरोध में आज हम लोग आक्रोश मार्च निकाल रहे हैं, अगर जल्द ही प्रशासन मुकदमा को वापस नहीं लेती है तो बिहार की राजधानी पटना में आक्रोश मार्च निकाला जाएगा. साथ ही और भी व्यापक आंदोलन किया जाएगा. इस घटना के लिए जिम्मेदार दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी हम लोग कार्रवाई की मांग करते हैं.
नंदकिशोर यादव (उपाध्यक्ष- स्वराज पार्टी)
गया से प्रदीप कुमार सिंह की रिपोर्ट
