गया: हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के सवर्ण प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष वरुणेश विजय ने कहा, कि जीतन राम मांझी हम सभी के गार्जियन है. उन्होंने ब्राह्मण पर दिए गए टिप्पणी को वापस ले लिया है, हालांकि उन्होंने ब्राह्मण समाज पर कोई गलत टिप्पणी नहीं किया था, बल्कि कुछ वैसे पूजा कराने वालों पर टिप्पणी की थी, जो शराब व मांस का सेवन करते हैं. इस बात को लेकर उन्होंने पहले ही माफी भी मांग लिया है, लेकिन विपक्ष के लोगों को एक मुद्दा मिल गया है और लगातार इस मुद्दे पर अनाप-शनाप बोला जा रहा है.
video
उन्होंने कहा, कि जीतनराम मांझी हमारे पार्टी के वरिष्ठ नेता है, वे काफी सुलझे और पुराने नेता हैं, वे काफी सोच- समझकर बोलते हैं. जुबान फिसल जाने के कारण उन्होंने इस तरह की टिप्पणी कर दी थी, लेकिन किसी को तकलीफ पहुचाने की उनकी मंशा नही थी. उन्होंने कहा कि हमारे स्वर्ण समाज से आने वाले हमारे कुछ भाई रास्ते से से भटक गए हैं और इसे मुद्दा बना लिया है. उन्हें एक मुद्दा मिल गया है, विपक्ष की ओर से बोलने का. ऐसे लोग चाहते हैं, कि समाज को एकत्रित ना होने दें. हमारे नेता जीतनराम मांझी हर समाज का नेतृत्व करते हैं. इस मौके पर हम पार्टी के जिलाध्यक्ष टूटू ख़ान, रोमित कुमार, सत्येंद्र राय सहित कई लोग उपस्थित थे.
वरुणेश विजय (प्रदेश अध्यक्ष- सवर्ण प्रकोष्ठ- हम पार्टी)
गया से प्रदीप कुमार सिंह की रिपोर्ट