गया (Pradeep Kumar Singh) शहर के विभिन्न संस्थानों व मोहल्लों में बसंत पंचमी को लेकर स्थापित की गई मां सरस्वती की प्रतिमा का आज पूरे धार्मिक परिवेश में विसर्जन किया गया. गाजे-बाजे के साथ श्रद्धालु एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर शहर के वैतरणी तालाब एवं अन्य जगहों पर पहुंचे और मां सरस्वती की मूर्ति का विसर्जन किया.
इस दौरान श्रद्धालुओं ने विधिवत पूजा-अर्चना की. इसके बाद प्रतिमा विसर्जन की गई. जिले के मानपुर प्रखंड के गंधार पहाड़ के समीप स्थित ग्रीन फील्ड इंग्लिश स्कूल के प्रांगण में छात्र-छात्राओं ने पूरी भक्ति और श्रद्धा के साथ माता को विदाई दी. इस दौरान विधिवत पूजा-अर्चना की गई. साथ ही गाजे-बाजे के साथ विसर्जन के लिए मां की मूर्ति को विदा किया गया. इस दौरान स्कूल के निर्देशक अमय कुमार मौर्य सहित शिक्षक-शिक्षिका एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे.
video
इस दौरान विद्यालय की शिक्षिका दीपा वर्मा ने कहा कि इस बार ऐसा संयोग बना कि गणतंत्र दिवस और बसंत पंचमी एक ही दिन मनाया गया. इसे लेकर स्कूल के प्रांगण में मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित की गई थी. आज पूरे धार्मिक परिवेश में पूजा-अर्चना करने के बाद मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन किया जा रहा है. हमलोगों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर माता को विदाई दी है. साथ ही माता से प्रार्थना की है कि सभी का जीवन सुखमय हो. हमारा विद्यालय दिन प्रतिदिन आगे बढ़े. किसी को भी किसी तरह की समस्या ना हो. मूर्ति विसर्जन को लेकर पूरा वातावरण धार्मिक बना हुआ है.
बाइट
दीपा वर्मा (शिक्षिका)