गया (Pradeep Kumar Singh) बिहार विधानसभा के प्राक्कलन समिति के सभापति सह राजद प्रवक्ता भाई बिरेंद्र मंगलवार को गया पहुंचे. जहां कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया.
इस दौरान आज उनका जन्मदिन होने के कारण उन्होंने केक काटकर कार्यकर्ताओं को खिलाया. साथ ही कार्यकर्ताओं की बातों को भी सुना.
video
इस दौरान एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए भाई बिरेंद्र ने कहा कि बिहार विधानसभा प्राक्कलन समिति के सभापति होने के कारण बिहार के विभिन्न जिलों का हम लगातार दौरा कर रहे हैं. साथ ही सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों को भी देख रहे हैं. योजनाओं की जो स्थिति है, वह प्रेस मीडिया के माध्यम से भी रखने का कार्य कर रहे हैं. वहीं उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि केंद्र की सरकार देश को बेचने में लगी है. सभी सरकारी संस्थाओं का निजीकरण किया जा रहा है. यह पूंजीपतियों की सरकार है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि वर्ष 2014 के चुनाव में नरेंद्र मोदी ने कहा था की बेरोजगारी दूर करेंगे. प्रतिवर्ष 2 करोड़ नौजवानों को रोजगार देंगे. लेकिन ये बातें अब खोखली साबित हो रही है. बेरोजगारों को रोज़गार देने में सरकार विफल है. महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है. खाने- पीने की चीजों पर भी जीएसटी लगा दिया गया है. पूर्व में जब गैस सिलेंडर का दाम 50 रुपये बढ़ता था, तो भाजपा के लोग हंगामा करते थे. लेकिन इनके कार्यकाल में आज गैस सिलेंडर 12 सौ रुपये से भी ज्यादा में बिक रहा है.
उन्होंने कहा कि बिहार क्रांतिकारी भूमि है. महात्मा गांधी ने भी 1942 में बिहार से ही अंग्रेजों भारत छोड़ो का नारा दिया था. जिसके बाद 1947 में भारत आजाद हुआ था. आज एक बार फिर बिहार अंगड़ाई ले रहा है. भाजपा को भी हमलोग उखाड़ फेकने का काम करेंगे. अंग्रेजों के समय में यही भाजपा के लोग जनसंघ के नाम से जाने जाते थे. जो अंग्रेजों की दलाली किया करते थे. अब समय आ गया है कि इन्हें उखाड़ फेंका जाए. उन्होंने कहा कि बेरोजगारी और महंगाई देश की प्रमुख समस्या है और इससे हम लोगों को लड़ने की जरूरत है.
बाइट
भाई बिरेंद्र (प्रवक्ता राजद)
Reporter for Industrial Area Adityapur