गया/ Pradeep Singh आगामी 4 जून को पूर्व सांसद आनंद मोहन गया पहुंच रहे हैं. यहां उनके लिए अभिनंदन समारोह आयोजित है. जेल से रिहा होने के बाद आनंद मोहन की पहली गया यात्रा है. यहां वे मानपुर प्रखंड में स्थित राज महल रिसोर्ट के सभागार में अपने समर्थकों को संबोधित करेंगे.
इस दौरान यहां उनका नागरिक अभिनंदन भी किया जाएगा. 5 जून को वे गया के गहलौर घाटी पहुंचेंगे और पर्वत पुरुष बाबा दशरथ मांझी के प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. आनंद मोहन एवं उनकी धर्मपत्नी लवली आनंद के कार्यक्रम की सफलता को लेकर आज मानपुर के राज महल रिसोर्ट में फ्रेंड्स ऑफ आनंद से जुड़े लोगों की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई. जिसमें तैयारी समिति का भी गठन किया गया. जिस के संयोजक के रूप में पूर्व जिला परिषद सदस्य नागेंद्र सिंह को मनोनीत किया गया.
युवा संयोजक के रूप में नारायण सिंह को मनोनीत किया गया. इसके अलावा संयोजक मंडल में 25 सदस्यों को नामित किया गया है.
इस मौके पर तैयारी समिति के अध्यक्ष नागेंद्र सिंह ने कहा कि गया पहुंचने पर आनंद मोहन अपने समर्थकों के साथ सबसे पहले कोसडीहरा गांव के समीप अवस्थित महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. तत्पश्चात राज महल रिसोर्ट पहुंचेंगे, जहां उनका नागरिक अभिनंदन किया जाएगा. दूसरे दिन गहलौर जाकर बाबा दशरथ मांझी के प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. आनंद मोहन के आगमन को लेकर समर्थकों में खासा उत्साह है. इस बैठक में अमरेंद्र कुमार सिंह डब्लू, पवन कुमार भारती, मानपुर प्रखंड के उप प्रमुख धर्मेंद्र सिंह उर्फ डुल सिंह, उदय सिंह, पूर्व जिला परिषद सदस्य नागेंद्र सिंह, वजीरगंज के पूर्व प्रमुख जनार्दन सिंह, समाजसेवी बबलू सिंह, पूर्व पार्षद संतोष कुमार सिंह, नारायण सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे.
बाइट
नागेंद्र सिंह (अध्यक्ष- तैयारी समिति)