गया से प्रदीप कुमार सिंह की रिपोर्ट
GAYA CRIME शहर में बाइक चोरी की लगातार हो रही घटनाओं को लेकर पुलिस ने व्यापक गस्ती अभियान चलाया. जिसमें गया पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. साथ ही चोरी की एक बाइक को भी बरामद किया गया है.
इस संबंध में विधि- व्यवस्था एएसपी भरत सोनी ने बताया कि बाइक चोरी की घटनाओं को लेकर पुलिस के द्वारा विशेष गस्ती अभियान चलाया जा रहा था. इस दौरान मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के गया-डोभी मुख्य सड़क मार्ग स्थित ऑफिसर्स ट्रेंनिंग अकैडमी के गेट नंबर 5 के समीप से चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार को रोका गया. जांच के क्रम में यह बात पता चली कि बाइक चोरी की है. जिसके बाद बाइक सवार रौशन कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. रौशन औरंगाबाद जिला के रफीगंज मोहल्ले के रहने वाला है. पुलिस गश्ती अभियान में मगध मेडिकल थाना के अलावा चंदौती थाना की भी पुलिस शामिल थी. पूछताछ के क्रम में रौशन ने बताया कि उनके गिरोह का मुख्य सरगना दीपू रविदास है, जो बाइक चोरी कर खरीद-बिक्री का कार्य करता है. जो चंदौती थाना क्षेत्र के बंगाली बिगहा मोहल्ले का रहने वाला है. जिसके बाद पुलिस ने दीपू रविदास के आवास बंगाली बिगहा में छापामारी की. जहां से रौशन कुमार एवं अजीत कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दोनों बाइक चोर गिरोह के सदस्य हैं. उनके पास से पुलिस ने 2 मोबाइल, एक मास्टर की, चाबी का गुच्छा बरामद हुआ है. इस तरह से बाइक चोर गिरोह के कुल 3 सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि इस गिरोह के मुख्य सदस्य दीपू रविदास एवं अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन