गया (प्रदीप कुमार सिंह) गया पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने डकैती कांड में शामिल 2 कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उनके पास से लूटे गए आभूषण सहित कई हथियारों की भी बरामदगी की गई है.
इस संबंध में अपर पुलिस
अधीक्षक (एएसपी) मनीष कुमार ने बताया कि विगत 31 अगस्त को गया जिले के चंदौती थाना क्षेत्र के शिवपुरी कॉलोनी में दिनदहाड़े अपराधियों ने हथियार के बल पर डकैती की घटना की अंजाम दिया था. जिसमें शिवपुरी कॉलोनी निवासी सेवा निर्मित प्रोफेसर डॉ. राय अश्वनी कुमार के घर में 5 की संख्या में रहे अपराधियों ने हथियार के बल पर परिजनों को अपने कब्जे में ले लिया. इसके बाद नगदी सहित लगभग 3 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण को लूट लिया था. जिसके बाद वरीय पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर के निर्देश पर स्पेशल टीम का गठन किया गया. जिसमें तकनीकी शाखा के पुलिसकर्मियों सहित चंदौती एवं गुरुआ थाना की पुलिस को शामिल किया गया.
video
पुलिस के द्वारा लगातार अनुसंधान एवं विभिन्न जगहों पर छापामारी की गई. जिसके बाद इस घटना में शामिल 2 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिसमें योगेंद्र कुमार जिले के मेन थाना क्षेत्र के पाई बिगहा एवं डोभी थाना क्षेत्र के रहने वाले रविंद्र पासवान को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से पुलिस ने 4 देशी पिस्तौल, 12 जिंदा कारतूस, एक मैगजीन, 2 मोटरसाइकिल व चोरी गए सोने के कई आभूषण को बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि दोनों का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में उनके ऊपर कई मामले दर्ज हैं. इसके अलावा इस घटना में शामिल अन्य 3 अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है. जल्द ही उनकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी.
बाइट
मनीष कुमार (एएसपी- गया)
Exploring world