गया (Pradeep Kumar Singh) बिहार के गया जिले के दक्षिणी इलाके में पिछले कुछ दिनों से नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर पुलिस, कोबरा व सीआरपीएफ के जवानों के द्वारा सघन छापेमारी की गई. जिसमें जिले के छकरबंधा थाना क्षेत्र के लड़ूईया पहाड़, करिबाडोभा एवं टिकवाथान इलाके से भारी मात्रा में अत्याधुनिक हथियार, मैगजीन, प्रेशर आईडी एवं दर्जनों जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.
इनमें से AK47 राइफल, एसएलआर राइफल, स्प्रिंकल राइफल तथा एके 47 व एसएलआर राइफल का मैगजीन बरामद किया गया है. छापेमारी में गया पुलिस, सीआरपीएफ के 159 व 47 बटालियन तथा कोबरा 205 बटालियन के अधिकारी व जवान शामिल थे.
video
इस मामले में गया एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से लगातार सूचना मिल रही थी कि औरंगाबाद और झारखंड के चतरा जिले के सटे इलाके में नक्सलियों की गतिविधि है. इस इलाके में नक्सलियों के द्वारा बड़े पैमाने पर बारूदी सुरंग बिछा कर रखा गया है. हालांकि लगातार छापामारी से उनके मनोबल टूटे हैं और नक्सलियों के कई हाइडआउट किए गए हैं. इसी क्रम में यह सफलता मिली है.
बाइट
आशीष भारती (एसएसपी- गया)
Reporter for Industrial Area Adityapur