गया से प्रदीप कुमार सिंह की रिपोर्ट
गया: शहर के डीएम कोठी के समीप स्थित कुमार मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में पारस एचएमआरआई अस्पताल, पटना के नए ओपीडी सेंटर की शुरुआत की गई है. पारस एचएमआरआई अस्पताल के इंस्टिट्यूट ऑफ यूरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी एवं रेनल ट्रांसप्लांटेशन के निदेशक डॉ. अजय कुमार तथा जाने-माने कार्डियोलॉजिस्ट और फिजिशियन डॉ. ए.एन. राय ने फीता काटकर ओपीडी सेवा का शुभारंभ किया. यहां पहले दिन मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें मरीजों को नि:शुल्क ओपीडी सेवा दी गयी.
नए ओपीडी सेंटर में कई विशेषज्ञ डॉक्टर बैठेंगे. जिसमें गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी, कैंसर रोग, किडनी, हृदय, गैस्ट्रो सर्जरी आदि शामिल हैं. ये डॉक्टर हर शुक्रवार सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक यहां उपलब्ध रहेंगे. हेल्पलाइन नंबर 9117211721 पर कॉल करके मरीज़ ओपीडी अपॉइंटमेंट और डॉक्टरों की जानकारी ले सकते हैं.
video
Video Player
00:00
00:00
उद्घाटन के मौके पर डॉ. एएन राय और डॉ. अजय कुमार ने कहा कि पारस अस्पताल की तरफ से बिहार में बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने का प्रयास किया जा रहा है. हम सभी की कोशिश है कि सभी प्रदेश वासी स्वस्थ रहें और अच्छी स्वास्थ सुविधा उन्हें अपने घर के नज़दीक ही मिल सके.
Byte
Video Player
00:00
00:00
डॉ. एएन रॉय
इस संबंध में पारस एचएमआरआई अस्पताल, पटना के यूनिट हेड पीडी गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में बेहतर स्वास्थ सुविधा उपलब्ध करवाना हमारा उद्देश्य है. इसी कड़ी में गया में ओपीडी सेंटर खोला गया है. यहां जांच के साथ -साथ मरीज़ों के ज़्यादातर सभी लैब टेस्ट किये जाएंगे.
वहीं कुमार मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल के सीईओ डॉ. हर्ष कुमार ने बताया कि कुछ जटिल बीमारियों के इलाज के लिए लोगों को पटना या दूसरे शहर जाना पड़ता था, लेकिन अब चिकित्सीय सुविधा भी हमारे अस्पताल में उपलब्ध रहेगी. कुमार मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल से पारस एचएमआरआई हॉस्पिटल के जुड़ जाने से एडवांस न्यूरोलॉजी, गैस्ट्रोइंट्रोलॉजी एवं अन्य तरह की सुपर स्पेशियलिटी सुविधाएं उपलब्ध होंगी. इस मौके पर कुमार मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल के एमडी डॉ नीलम महाजन, डायरेक्टर डॉ यश कुमार आदि मौजूद रहे.
Byte
Video Player
00:00
00:00
डॉ. अजय कुमार (निदेशक)

Exploring world

विज्ञापन
विज्ञापन