गया (Pradeep Kumar Singh) जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव आज गया जिले के अतरी थाना क्षेत्र के बेलारू गांव पहुंचे. जहां गत दिनों बेलारू गांव निवासी विकास कुमार की अपराधियों द्वारा गोली मारकर निर्ममता पूर्वक हत्या कर दी गई थी. उन्होंने पीड़ित परिजनों से मिलकर अपनी संवेदना प्रकट की.
साथ ही उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया. उन्होंने पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद करने की बात कही.
इस दौरान पप्पू यादव ने कहा कि आए दिन बिहार में आपराधिक घटनाएं आए हो रही है. अपराधियों के बीच सरकार का इकबाल खत्म हो गया है. एक गरीब परिवार से आने वाले विकास की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी.
विकास के सहारे ही उसका पूरा परिवार चलता था. इस हत्याकांड से यह पता चलता है कि अपराधियों को पुलिस का डर नहीं है. उन्होंने कहा कि हम सरकार से मांग करते हैं कि पीड़ित परिवार को 20 लाख रूपये मुआवजा दिया जाए. साथ ही स्पीडी ट्रायल चलाकर घटना में शामिल अपराधियों को जल्द सजा दी जाए. उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को जन अधिकार किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राजीव कुमार कन्हैया के द्वारा 50 हजार रुपये की राशि दी गई है. साथ ही हमारी पार्टी के द्वारा भी 50 हजार रुपये दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए हम हर लड़ाई लड़ने को तैयार है. हमारी तरफ से हरसंभव मदद की जाएगी. यह बहुत ही मार्मिक घटना है. घटना के पीछे रहे दोषियों को पुलिस अविलंब गिरफ्तार करें, इसके लिए हमने गया एसएसपी हरप्रीत कौर और आईजी से भी बात की है. अगर घटना में शामिल अपराधियों को जल्द गिरफ्तार नहीं किया जाता है, तो आंदोलन किया जाएगा. इस परिवार की लड़ाई अब मेरी है और मैं अंत तक लड़ने को तैयार हूं.
इस मौके पर जिला पार्षद प्रेम यादव, अविनाश कुमार, मुकेश नारायण, जाप जिलाध्यक्ष विनोद कुमार मरांडी, मोनू कुमार, संतोष यादव सहित पार्टी के कई कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग मौजूद थे.
बाईट
पप्पू यादव (राष्ट्रीय अध्यक्ष- जाप)