गया (Pradeep Kumar Singh) बिहार सरकार के मद्य निषेध विभाग के अपर सचिव केके पाठक द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों पर दिये गए अभद्र टिप्पणी के विरोध में गया में प्रशासनिक अधिकारियों ने काला बिल्ला लगाकर विरोध जताया.


इस दौरान अधिकारी समाहरणालय परिसर में इकट्ठा हुए और केके पाठक की मानसिक शुद्धि के लिए तीन मिनट का मौन भी रखा.
देखें video
इस मौके बिहार प्रशासनिक सेवा संघ के जिलाध्यक्ष सह अपर समाहर्ता मनोज कुमार ने कहा कि गत दिनों केके पाठक द्वारा प्रशासनिक अधिकारी के खिलाफ गलत टिप्पणी की गई थी. साथ ही बिहार वासियों के खिलाफ भी आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया गया था. इसका वीडियो भी वायरल हुआ था. इस घटना को लेकर बिहार प्रशासनिक सेवा संघ के केंद्रीय कमेटी के द्वारा यह निर्णय लिया गया था कि काला बिल्ला लगाकर विरोध जताया जाएगा. इस घटना से संबंधित पटना सचिवालय थाना में केके पाठक के विरुद्ध एक मामला दर्ज कराया गया था. इसी को लेकर आज हमलोग कार्य करते हुए काला बिल्ला लगाकर विरोध जता रहे हैं. उनके द्वारा की गई टिप्पणी कहीं से भी सही नहीं है. इसका हमलोग विरोध करते हैं. इससे संबंधित एक ज्ञापन भी जिलाधिकारी को सौंपा जाएगा. इस दौरान हम लोगों ने उनकी मानसिक शुद्धि के लिए 3 मिनट का मौन भी रखा है.
बाइट
मनोज कुमार, (अपर समाहर्ता- गया)
