गया (Pradeep Kumar Singh) इंडो- जर्मन कॉर्पोरेशन (GIZ) के तकनीकी सहयोग से एवं जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के निर्देशन में प्रोजेक्ट ‘इरादा’ की जिला स्तरीय एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन बोधगया स्थित “होटल ओक्स” में किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्र के महिला- पुरुष शामिल हुए.
video
इस मौके पर इंडो- जर्मन कॉरपोरेशन (GIZ) के तकनीकी सलाहकार विवेक आनंद ने बताया कि प्रोजेक्ट इरादा भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा इंडो- जर्मन कॉर्पोरेशन (GIZ) के तकनीकी सहयोग से भारत के 4 राज्यों के 8 जिलों के 8 प्रखंडों में क्रियान्वयन किया जा रहा है. इस परियोजना के तहत गया ज़िले के मोहनपुर प्रखंड का चयन किया गया है. इस परियोजना में जिला स्तर पर तकनीकी सहयोग प्रदान करने के लिए सर्व सेवा समिति संस्था (4S) की टीम जिला व ब्लॉक प्रशासन का सहयोग करेगी.
इस परियोजना के तहत मोहनपुर प्रखंड की सभी 18 पंचायतों की जीआईएस आधारित योजना बनाई जाएगी. साथ ही 15 हजार गरीब परिवारों की आजीविका योजना भी मनरेगा व जीपीडीपी में जोड़ी जानी तय है. सर्व सेवा समिति संस्था (4S) संस्था की तरफ से राजेश कुमार सिंह ने बताया कि इस परियोजना को सफल बनाने में जिले के मनरेगा, पंचायतीराज, जीविका, कृषि, वानिकी, पशुपालन, आत्मा, आदि विभागो का सहयोग आवश्यक है. इस कार्यशाला में DPO मनरेगा मिस मेघा, Dy PD आत्मा डॉ. अजय कुमार, PC KVK डॉ. राजीव, SD मैनेजर जीविका राजेश कुमार के साथ-साथ जिला स्तरीय अन्य लाइवलीहुड मैनेजर एवं मोहनपुर प्रखंड के PO मनरेगा मिथिलेश कुमार, BPM जीविका सुधीर कुमार एवं कृषि व पशुपालन विभाग के पदाधिकारियों ने अपना मंतव्य दिया.
कार्यशाला को सफल बनाने हेतु मटिहानी पंचायत से आये पंचायत प्रतिनिधियों एवं जीविका दीदियों ने भी परियोजना का स्वागत किया एवं वक़्त की जरुरत बताते हुए सहयोग करने का आश्वासन दिया.
बाइट
विवेक आनंद, तकनीकी सलाहकार, (GIZ).
Reporter for Industrial Area Adityapur