गया/ Pradeep Ranjam नगर निगम के मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान और पूर्व डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव पर नगर निगम के पार्षदों के एक गुट ने व्यापक पैमाने पर घोटाला करने का आरोप लगाया है. पार्षदों के इस गुट ने शहर के चांदचौरा मोहल्ला स्थित एक निजी भवन के प्रांगण में प्रेसवार्ता का आयोजन किया.
प्रेसवार्ता के दौरान वार्ड संख्या 13 के पार्षद राहुल कुमार ने कहा कि जब से हमलोग चुनाव जीत कर आए हैं हमारे वार्ड में एक भी विकास का कार्य नहीं हुआ. नगर निगम के पूर्व डिप्टी मेयर लगातार निगम की बैठकों को प्रभावित करने का प्रयास करते रहे हैं. इस बार उनकी हार हुई है. लेकिन इसके बावजूद वे निगम के कार्यों में हस्तक्षेप कर रहे है.
वर्तमान मेयर गणेश पासवान और पूर्व डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव के कार्यकाल में शमशान घाट पर 6 करोड़ की राशि से बना शवदाह गृह शोभा की वस्तु बनकर रह गया है. ब्रह्मसरोवर तालाब में बनाए गए लाइट एंड साउंड, नैली में बने कूड़े- कचरे का डंपिंग प्लांट में करोड़ों रुपए का भारी लूट किया गया है. फर्जी विपत्र बनाकर भुगतान कर लिया गया है. प्लास्टिक बैन, नशा मुक्ति जागरूकता के नाम पर और पेयजल के नाम पर करीब 40 करोड़ के सामान की खरीदारी की गई. निविदा के विपरीत बाजार रेट से 10 गुना अधिक दर से नियम को ताक पर रखकर खर्च किया गया. स्ट्रीट लाइट मरम्मत के नाम पर भी करोड़ों का घोटाला किया गया है.
बाइट
राहुल कुमार (वार्ड पार्षद)
वही पूर्व वार्ड पार्षद शशि किशोर उर्फ़ शशि ने कहा कि वर्ष 2017 से 2022 तक के किए गए कार्य एवं सामान खरीदारी के नाम पर जमकर लूट और बंदरबांट किया गया है. उपकरणों की खरीदारी के लिए खुद निर्णय लिया गया, खरीदारी कहां से करनी है, यह भी लोगों ने खुद तय किया और इस पर राशि कितनी खर्च होगी ? यह भी इनके द्वारा निर्णय लिया गया. आखिर यह कैसा नियम है ? वार्डो के विकास के नाम पर भी मनमानी की गई. सरकार द्वारा जो राशि वार्ड में खर्च के लिए आती है, उसे बराबर सभी वार्डों में देना चाहिए लेकिन उसमें भी भेदभाव किया गया. अपने चाहने वालों को मनमाने तरीके से उक्त राशि को वार्डों में दिया गया. हमलोग गया नगर निगम के सभी 53 वार्डो का विकास चाहते हैं. लेकिन वर्तमान मेयर एवं पूर्व डिप्टी मेयर अपने चाहने वालों के वार्डों का ही विकास पर ध्यान देते है. हम सरकार से मांग करते है कि उच्च स्तरीय जांच कराकर इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए.
बाइट
शशि किशोर शिशु (पूर्व वार्ड पार्षद)
इस मौके पर वार्ड संख्या 39 के पार्षद संजय कुमार सिन्हा, पार्षद राहुल कुमार, पार्षद कुंदन कुमार, पार्षद चंदू देवी, पूर्व पार्षद संतोष सिंह, वार्ड पार्षद गजेंद्र सिंह, पार्षद प्रतिनिधि मुकेश यादव सहित कई लोग मौजूद थे.
video
Reporter for Industrial Area Adityapur