गया: नगर विकास परिषद की एक बैठक आज शहर के एक निजी भवन में संपन्न हुई. जिसमें नगर विकास परिषद से जुड़े कई वरिष्ठ सदस्य व कार्यकर्ता शामिल हुए.
video
बैठक के बाद प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए नगर विकास परिषद के महासचिव राम कुमार यादव ने कहा कि हम लोगों के द्वारा वर्षों से यह मांग की जा रही थी कि मेयर व डिप्टी मेयर का चुनाव सीधे जनता द्वारा किया जाए. अब यह मांग पूरी होती दिख रही है. सरकार ने जो अध्यादेश लाया है, हम उसका स्वागत करते हैं. उन्होंने कहा कि जनता द्वारा सीधे तौर पर मेयर व डिप्टी मेयर चुने जाने से शहर का विकास होगा. नगर निगम बोर्ड के गठन में सहूलियत होगी और क्षेत्र में भी व्यापक कार्य होंगे. उन्होंने कहा कि इससे हॉर्स ट्रेडिंग पर भी रोक लगेगी. जो लोग सक्षम होते थे, वे खरीद- फरोख्त कर मेयर व डिप्टी मेयर के पद पर विराजमान हो जाते थे और काबिलियत वाले लोग पैसा ना रहने की वजह से ऐसे ही रह जाते थे. सरकार का यह अध्यादेश स्वागत योग्य है. अब खरीद- फरोख्त की जगह सीधे जनता मेयर व डिप्टी मेयर का चुनाव कर सकेगी. वहीं नगर विकास परिषद के सदस्यों द्वारा मेयर व डिप्टी मेयर पद पर चुनाव लड़े जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह आगे की बैठक में निर्णय लिया जाएगा. परिषद का गठन चुनाव लड़ने को लेकर नहीं किया गया था. हालांकि उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि मेयर व डिप्टी मेयर पद के लिए इच्छुक सदस्य आपसी सहमति बनाकर चुनाव लड़ सकते हैं.
इस मौके पर नगर विकास परिषद के अध्यक्ष मसूद मंजर, संरक्षक शिववचन सिंह, पूर्व विधायक कृष्णनंदन प्रसाद यादव, संतोष सिंह, अधिवक्ता विनय कुमार, अधिवक्ता संजय कुमार सिंह, राम लखन स्वर्णकार, लालजी प्रसाद, प्रो. अरुण सिन्हा, इकबाल हुसैन, अर्जुन यादव, इंदु सहाय, किरण वर्मा सहित कई लोग उपस्थित थे.
राम कुमार यादव (महासचिव- नगर विकास परिषद- गया)
गया से प्रदीप कुमार सिंह की रिपोर्ट