गया: मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान व डिप्टी मेयर अखौरी ओंकारनाथ श्रीवास्तव उर्फ मोहन श्रीवास्तव के नेतृत्व में आज से विशेष स्वच्छता महाअभियान का शुभारंभ किया गया. प्रथम दिन वार्ड संख्या 1 3 और 4 में यह अभियान चलाया गया. इस अभियान के दौरान आजीविका एवं स्थानीय कलाकारों द्वारा भी नृत्य- नाटिका एवं गीत-संगीत के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया. महाअभियान को लेकर नगर निगम के कई अधिकारी व सफाई कर्मी एवं स्थानीय वार्ड पार्षद भी मौजूद थे.
इस मौके पर मेयर गणेश पासवान ने कहा कि गया शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने को लेकर यह विशेष महाअभियान शुरू किया गया है. जिस तरह से पिछले वर्ष गया शहर स्वच्छता सर्वे में नंबर वन वाया था, उसी तरह से हमारा प्रयास है कि इस बार भी हम लोग नंबर वन रहे. उन्होंने कहा कि सफाई कर्मियों को कोरोना योद्धा कहा जाता है, उनके मनोबल को ऊंचा रखने के लिए आज हमलोग धरातल पर उतरे हैं. देश- विदेश से आने वाले लोग भी अगर यहां की साफ- सफाई व स्वच्छता को देखेंगे तो गया शहर के प्रति एक अच्छा मैसेज जाएगा. गयाजी की जो महत्ता है, वह बरकरार रहेगी. हम शहर वासियों से अपील करते हैं कि शहर को साफ और स्वच्छ रखने में हमें सहयोग करें.
Byte
गणेश पासवान (मेयर- गया)
वहीं डिप्टी मेयर अखौरी ओंकारनाथ श्रीवास्तव उर्फ मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि स्वच्छता को लेकर को लेकर इस बार महाअभियान की शुरुआत की गई है. भारत सरकार के द्वारा स्वच्छता को लेकर सर्वे कराया जाता है, उसके बाद शहर की रैंकिंग की जाती है. हमारा प्रयास होगा कि जिस तरह पिछली बार हमलोग बिहार में नंबर वन आए थे, उसी तरह इस बार भी नंबर वन के साथ पूरे भारत में भी अपना एक अच्छा स्थान लाएं. गया शहर को अंतर्राष्ट्रीय शहर के रूप में जाना जाता है. बोधगया की भी पहचान गया शहर से है. ऐसे में जो देश- विदेश के यात्री गया आते हैं, उनमें एक अच्छा संदेश जाए, इसे लेकर हम लोगों ने इस महाअभियान की शुरुआत की है. स्वच्छता को लेकर शहर की मकानों पर क्यूआर कोड लगाया जा रहा है, इतना ही नहीं सूखा एवं गीला कचरा को अलग- अलग ले जाने की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा जो लोग मोबाइल के माध्यम से भी हमें जानकारी देते हैं, तो वहां भी हम पहुंचकर बेहतर करने का प्रयास करते हैं. जिस नगर निगम को लोग नरक निगम के नाम से जानते थे, जहां एक नाली का निर्माण नहीं हो पाता था, वर्तमान समय में हम शहर के विभिन्न भागों में बड़े- बड़े नालों के निर्माण के साथ अब शहर की सड़कों को भी बनाने का कार्य कर रहे हैं.
विज्ञापन
साफ- सफाई को लेकर विशेष स्प्रिंगर मशीन से छिड़काव किया जा रहा है, एलइडी एवं हैंड बिल के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है. स्थानीय कलाकार भी लोगों को साफ सफाई एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक कर रहे हैं. यह महाअभियान सिर्फ वार्ड ही नहीं बल्कि पूरे शहर में चलेगा.
Byte
मोहन श्रीवास्तव (डिप्टी मेयर- गया)
रिपोर्ट- प्रदीप कुमार सिंह
गया।
Exploring world
विज्ञापन