गया/ Pradeep Kumar नगर निगम कार्यालय के सभागार में स्टैंडिंग कमिटी की बैठक आहूत की गई. जिसमें मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान, उप मेयर चिंता देवी सहित स्टैंडिंग कमेटी के सभी सदस्य शामिल हुए. बैठक के दौरान नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा के द्वारा किए गए कार्यों के विरोध में कई निर्णय लिए गए. साथ ही उनके ऊपर घोटाले से संबंधित कई गंभीर आरोप लगाए हैं.
इस संबंध में मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान ने कहा कि नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा के द्वारा बड़े पैमाने पर घोटाला किया गया है. 9 महीने के कार्यकाल में उनके द्वारा कई अनियमितताएं की गई है. लाइट खरीदने के नाम पर करोड़ों की राशि का बंदरबांट किया गया है. लाइट एंड साउंड सिस्टम में भी जिस संवेदक को यह कार्य देना चाहिए था, वह किसी और को दे दिया गया. यानी भुगतान किसी और का लेकिन हुआ दूसरे के नाम पर.
इतना ही नहीं पितृपक्ष मेला के दौरान खर्च की गई राशि में भी करोड़ों रुपए का हेर- फेर किया गया है. इनके कार्यकाल में सड़क और नाली की स्थिति बदहाल रही. आम जनता को जो सुविधाएं नगर निगम से मिलनी चाहिए, वह अब तक नहीं मिली. इतना ही नहीं जब किसी मामले से संबंधित फाइल की मांग की जाती है, तो नगर आयुक्त सिरे से खारिज कर देती हैं. वे स्पष्ट रूप से कहती हैं कि आपको फाइल देखने का कोई अधिकार नहीं है. यह कैसा लोकतंत्र है ? इस तरह के पदाधिकारियों का यह व्यवहार कहीं भी शोभनीय नहीं है.
video
उन्होंने कहा आज की बैठक में हमलोगों ने यह निर्णय लिया है कि इनके द्वारा की गई अनिमितताओं की जानकारी सरकार को दी जाएगी. संबंधित विभाग द्वारा इन पर कार्रवाई करने की हम लोग मांग करते हैं.
बाइट
वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान (मेयर- गया)