गया (Pradeep Kumar Singh) शहर के पुलिस लाइन प्रांगण में मगध रेंज के आईजी क्षत्रनिल सिंह द्वारा जन सहभागिता मोटरसाइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. इस मौके पर वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती, एएसपी भारत सोनी, सिटी एसपी अशोक प्रसाद, सिटी डीएसपी पी.एन. साहू सहित कई पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे. उक्त मोटरसाइकिल रैली शहर के विभिन्न सड़क मार्गो से होकर गुजरी.
इस मौके पर मगध रेंज के आईजी क्षत्रनिल सिंह ने कहा कि प्रत्येक वर्ष 27 फरवरी को पुलिस दिवस मनाया जाता है. इसी के उपलक्ष्य में जन सहभागिता मोटरसाइकिल रैली निकाली गई है. इसका मुख्य उद्देश्य जनता से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं का निपटारा करना है. उन्होंने कहा कि यह मोटरसाइकिल रैली मगध प्रमंडल के सभी जिलों में निकाली गई है. जो शहर के प्रत्येक वार्ड और गांवो में जाएगी.
video
रैली में शामिल पुलिस के जवान जनता से संवाद स्थापित करेंगे. अक्सर यह देखा गया है कि आम व्यक्ति पुलिस के समक्ष अपनी बातों को रखने में हिचकिचाता है. पुलिस और जनता के बीच जो गैप है, उसको बांटना ही मुख्य उद्देश्य है. ताकि जनता अपनी समस्याओं को रख सके और उसका समाधान किया जा सके. रैली के दौरान अगर कोई व्यक्ति अपनी समस्या बताता है, तो पुलिस जवान उनकी समस्याओं को उसी वक्त कलमबद्ध करेंगे और उसका निपटारा करेंगे. हम जनता को यह विश्वास दिलाना चाहते हैं कि पुलिस उनकी मदद के लिए है. किसी भी तरह की समस्या होने पर पुलिस से बिना हिचक संवाद करें और अपनी बातों को रखें. उन्होंने कहा कि कई ऐसे क्षेत्र हैं जो नक्सल प्रभावित हैं. उन क्षेत्रों में भी जवान जनता से संवाद स्थापित कर उनके समस्याओं को दूर करेंगे.
बाइट
क्षत्रनिल सिंह (आईजी- मगध प्रमंडल)
Reporter for Industrial Area Adityapur