गया (Pradeep Kumar Singh) मतदाता जागरूकता जोड़ो अभियान की शुरुआत शहर के गेवाल बिगहा मोहल्ला स्थित एएम. ग्रीन प्लेस से 02- गया स्नातक क्षेत्र के उम्मीदवार धीरेन्द्र कुमार उर्फ़ धीरू शर्मा के नेतृत्व में किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता बिहार स्टेट सुन्नी वक़्फ़ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन सय्यद शरीम अली एवं मंच का संचालन अंसारी महापंचायत के संयोजक वसीम नैयर अंसारी के द्वारा किया गया.
इस दौरान आगत अतिथियों को फूल-माला देकर सम्मानित किया गया.
video
इस मौके पर प्रत्याशी धीरेंद्र कुमार उर्फ धीरू शर्मा ने कहा कि आज से जागरूकता सह मतदाता जोड़ो अभियान का शुरुआत गया से किया गया है. यह रथ गया जिला से रवाना होकर जहानाबाद जिला पहुंचेगा. जहानाबाद जिला में भी जागरूकता सह मतदाता जोड़ो अभियान का कार्यक्रम रखा गया है. रोजाना दो जिले में जागरूकता अभियान चलाकर मतदाताओं को जोड़ा जायेगा. इसके लिए पूरी टीम का गठन किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि स्नातक निर्वाचन से आज तक जितने लोग भी चुनाव जीते वे दूसरे जिले के रहे हैं. गया सबसे ज्यादा आबादी वाला जिला है. बावजूद इसके यहां का प्रत्याशी आज तक नहीं जीत पाया. यही वजह है कि हम गया से चुनाव लड़ रहे हैं. हमें समाज के विभिन्न वर्गों का समर्थन प्राप्त है. जागरूकता रथ के माध्यम से हमलोग मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास करेंगे. ताकि वे अपने मत का प्रयोग कर अपना प्रत्याशी चुन सकें. आज से इस मुहिम की शुरुआत हो चुकी है.
इस मौके पर बारिज नयन, खुर्शीद अख्तर, अमित योगी, फैज़ अहमद, ऋषव सिंह, वसीम अहमद, यासीन अंसारी, उज्जवल भारद्वाज, शमशीर खान, सद्दाम हुसैन अंसारी, ओ. पी. शर्मा. आशिक़ हुसैन अंसारी इत्यादि लोग मौजूद थे.
बाइट
धीरेंद्र कुमार उर्फ धीरू शर्मा.