गया (प्रदीप कुमार सिंह) महाराजा हरि सिंह की जयंती के मौके पर केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा अवकाश घोषित किए जाने पर महाराणा विचार मंच के लोगों ने खुशी जताई है. इस दौरान लोगों ने शहर के कोयरीबारी मोहल्ला स्थित महाराणा विचार मंच के बैनर तले एक कार्यक्रम का आयोजन किया.
इस दौरान महाराजा हरि सिंह के चित्र पर लोगों ने माल्यार्पण कर श्रद्धा- सुमन व्यक्त किया. इस कार्यक्रम में शहर के कई गणमान्य लोग शामिल हुए.
video
इस मौके पर महाराणा विचार मंच के अध्यक्ष नागेंद्र सिंह ने कहा कि महाराजा हरि सिंह की जयंती के मौके पर केंद्र एवं राज्य सरकार ने अवकाश की घोषणा की है. यह सराहनीय कदम है. हमलोग सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हैं. आज उनकी जयंती के मौके पर हम उनके द्वारा किए गए कार्यों को याद कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि महाराजा हरि सिंह ने अपने शासनकाल में बहुत अच्छा कार्य किया था. प्रजा के लिए एक राजा की जो भूमिका होती है, उन्होंने बहुत अच्छे तरीके से निभाई थी. वे लोगों को न्याय देते थे. यही वजह है कि आम आवाम की मांग एवं उनकी लोकप्रियता को देखते हुए केंद्र एवं राज्य सरकार ने अवकाश की घोषणा की है, जो निश्चित रूप से सरकार के द्वारा उठाया गया कदम काबिले तारीफ है. आज उनकी जयंती पूरे देश में लोगों के द्वारा मनाई जा रही है. गया में भी महाराणा विचार मंच के बैनर तले उन्हें याद कर श्रद्धा-सुमन व्यक्त किया जा रहा है.
इस मौके पर महाराणा विचार मंच के पूर्व जिलाध्यक्ष राम छबीला सिंह, सिद्धेश्वर प्रसाद सिंह, अमरेंद्र कुमार सिंह, शिववचन सिंह, शैलेश सिंह, शैलेंद्र सिंह, प्रो. अविनाश सिंह, नवलेश सिंह, धर्मेंद्र सिंह उर्फ टिबलू सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.
बाइट
नगेंद्र सिंह (अध्यक्ष- महाराणा विचार मंच)