गया: शहर के चाणक्यपुरी कॉलोनी स्थित लोजपा नेत्री सह पूर्व जिला परिषद अध्य्क्ष शोभा सिन्हा के आवास पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस होली मिलन समारोह में महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. होली मिलन समारोह के मौके पर लोजपा नेत्री ने उपस्थित महिलाओं को अबीर-गुलाल लगाकर होली पर्व की बधाइयां दी. समारोह के मौके पर उपस्थित महिलाओं ने होली गीत संगीत का भी लुत्फ उठाया.
इस मौके पर लोजपा नेत्री सह पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष शोभा सिन्हा ने कहा कि होली हिंदुओं का महत्वपूर्ण त्यौहार है, इसलिए होली पर्व के मौके पर एक दूसरे को अबीर- गुलाल लगाकर आपसी भेदभाव को भुला देना चाहिए. उन्होंने कहा, कि हम पूरे बिहार में संदेश देना चाहते है, कि होली पर्व शांति और सौहार्द वातावरण में मनाएं. आज हम सभी महिलाएं इकट्ठा होकर यह संदेश देना चाहती हैं कि किसी भी तरह का भेदभाव आपस में नहीं रखें. होली रंगों का त्योहार है. यही एक ऐसा पर्व है जहां लोग आपसी क्रोध व भेदभाव मिटाकर एक-दूसरे को अभी गुलाल लगाते हैं. हम सभी लोगों से यही कहना चाहेंगे की होली शांतिपूर्ण वातावरण में मनाएं और अपने परिवार के साथ सुखद पल बिताएं.
शोभा सिन्हा (पूर्व जिला परिषद- अध्यक्ष)
प्रदीप कुमार सिंह की रिपोर्ट