गया/ Pradeep Ranjan लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) गुट द्वारा वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव एवं वर्ष 2025 के विधानसभा चुनाव को लेकर शंखनाद कर दिया गया है. इसे लेकर शहर के सिंगरा स्थान मोहल्ला स्थित लोजपा के प्रधान कार्यालय में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. जिसमें पार्टी के कई वरिष्ठ कार्यकर्ता शामिल हुए.
video
इस दौरान लोजपा जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह ने कहा कि बड़े भाई-छोटे भाई और चाचा-भतीजा की सरकार ने बिहार को रसातल में ले जाने का कार्य किया है. इन के समय में बिहार का कोई भी विकास कार्य नहीं हुआ. यही वजह है कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के आह्वान पर हमलोग अभी से ही चुनावी तैयारी में लग गए हैं. उन्होंने कहा कि जो पार्टियां हमें सम्मान देंगी, उनके साथ हमलोग समझौता करेंगे. हम लोग लोकसभा और विधानसभा चुनाव में पूरे बहुमत के साथ आएंगे. इसके लिए हमलोगों ने अपना विजन भी तैयार कर लिया है. स्वास्थ्य, शिक्षा, किसानों की समस्या को दूर करना हमारी प्राथमिकता में है. बिहार सरकार महंगी बिजली खरीदकर आम आम आवाम को महंगी बिजली बेच रही है, जबकि दूसरे राज्यों में सरकार कम खर्चे पर बिजली खरीदकर आम आवाम को काफी कम दर पर बिजली मुहैया करा रही है. आखिर बिहार सरकार की यह कैसी नीति है ? अब यह सरकार ज्यादा दिनों तक चलने वाली नहीं है.
बाईट
दिलीप कुमार सिंह (जिलाध्यक्ष)
वहीं लोजपा गया जिला के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष ठाकुर सुमन सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के ‘बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट’ के विजन पर हमलोग लेकर चल रहे हैं. जिसके तहत युवाओं को रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य मुहैया कराना हमलोगों के हमारी प्राथमिकता है. लोगों का पलायन दूसरे राज्यों में हो रहा है, इसे कैसे रोका जाए? किसानों की समस्या को कैसे दूर किया जाए ? इन तमाम बिंदुओं को लेकर हम लोग चल रहे हैं. बिहार के लोगों को सम्मान दिलाना, उन्हें हर सुविधा दिलाना हमारे राष्ट्रीय नेता के विजन में है. इसे लेकर लोजपा के द्वारा एक व्हाट्सएप नंबर भी जारी किया गया है, जिसके तहत लोग हमारी विचारधारा से जुड़ सकते हैं या अपनी समस्याओं को रख सकते हैं. लोकसभा और विधानसभा को लेकर हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कमर कस ली है. जो दिशा-निर्देश राष्ट्रीय अध्यक्ष के द्वारा दिया जा रहा है, उसी को लेकर हमलोग आगे चल रहे हैं. हमलोगों ने चुनाव का शंखनाद कर दिया है.
बाइट
ठाकुर सुमन सिंह (जिलाध्यक्ष- संसदीय बोर्ड)
Reporter for Industrial Area Adityapur