गया/ Pradeep Ranjan संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती की पूर्व संध्या पर जदयू कार्यकर्ताओं ने शहर के अंबेडकर पार्क में दीप प्रज्वलित किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनके द्वारा किए गए कार्यों को याद किया और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समर्थन में जमकर नारेबाजी की.


video
इस मौके पर स्थानीय सांसद विजय मांझी ने कहा कि आज हमलोग डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती की पूर्व संध्या पर दीप प्रज्वलन का कार्य कर रहे हैं. कल उनकी जयंती पूरे बिहार में धूमधाम से मनाई जाएगी. संविधान के निर्माण में बाबा साहेब की मुख्य भूमिका रही है. उन्होंने गरीबों, पिछड़ों को हक दिलाने का कार्य किया था. यही वजह है कि आज हमलोग उनके द्वारा बताए गए बातों को आत्मसात कर रहे हैं.
बाइट
विजय मांझी (स्थानीय सांसद)
वही जदयू महानगर अध्यक्ष राजू बरनवाल ने कहा कि बाबा साहेब की जयंती को लेकर आज दीपोत्सव का कार्यक्रम पार्टी के निर्देश पर किया जा रहा है. बाबा साहेब ने गरीब, दलितों के उत्थान के लिए जो कार्य किया था, वही कार्य आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा किया जा रहा है. समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का लाभ मिले, इसका प्रयास लगातार मुख्यमंत्री के द्वारा किया जाता रहा है. बाबा साहेब की जयंती 14 अप्रैल को मनाई जाएगी. इसे लेकर जिले भर में कई तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. बाबा साहेब के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए जदयू कार्यकर्ता समर्पित है.
बाईट
राजू बरनवाल (महानगर अध्यक्ष- जदयू, गया)
