गया (Pradeep Kumar Singh) जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सलेमपुर मोहल्ला निवासी जदयू जिला उपाध्यक्ष सुनील सिंह हत्याकांड मामले को लेकर एसएसपी आशीष भारती ने प्रतिक्रिया दी है.
उन्होंने कहा कि सुनील सिंह की हत्या के मामले में पुलिस लगातार छानबीन कर रही है. इसे लेकर वजीरगंज कैंप डीएसपी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है. हालांकि पीड़ित पक्ष के द्वारा अभी तक किसी तरह का आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. प्रथम दृष्टया में घटनास्थल पर पीड़ित पक्ष के द्वारा जो बातें बताई गई है, उसके आधार पर कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा. जो लोग भी इस घटना में शामिल है, उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. पुलिस टीम लगातार कार्रवाई कर रही है. घटना का कारण आपसी विवाद बताया जा रहा है.
बाइट
आशीष भारती (एसएसपी- गया)
Reporter for Industrial Area Adityapur