गया: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का 71वां जन्मदिवस जदयू कार्यकर्ताओं द्वारा शहर के विभिन्न जगहों पर धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान जदयू कार्यकर्ताओं ने दलित व महादलित टोले में रहने वाले लोगों के ऊपर पुष्प वर्षा कर खाद्य सामग्री का भी वितरण किया. सर्वप्रथम शहर के गेवाल बिगहा मोहल्ला स्थित देवराज टावर के प्रांगण में युवा जदयू महानगर अध्यक्ष राजू बरनवाल के नेतृत्व में मुख्यमंत्री का जन्मदिवस विकास दिवस के रूप में मनाया गया.
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने शराब ना पीने, दहेज ना लेने की शपथ भी ली.
इस मौके पर गया के जदयू सांसद विजय मांझी, जिलाध्यक्ष द्वारिका प्रसाद, निर्भय सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे. वहीं जदयू के पूर्व विधायक सह प्रदेश महासचिव अभय कुशवाहा के नेतृत्व में शहर के अंबेडकर पार्क में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जन्मदिवस केक काटकर मनाया गया.
इस दौरान कार्यकर्ताओं को अंग वस्त्र व पौधा देखकर पर्यावरण की सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया. इस मौके पर जदयू एमएलसी मनोरमा देवी, रामप्रकाश पटवा, अलेक्जेंडर खां, अरविंद वर्मा, सत्येंद्र मांझी, सहित कई लोग उपस्थित थे.
इस मौके पर पूर्व विधायक अभय कुशवाहा ने कहा कि आज हमलोग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का 71 वां जन्मदिवस धूमधाम के साथ मना रहे हैं. साथ ही भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को और अधिक ऊर्जा प्रदान करें, ताकि वे बिहार का और अधिक विकास कर सके. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार को शून्य से शिखर तक ले जाने का जो कार्य किया है, वह सराहनीय है. वे दिन- रात बिहार एवं बिहार के लोगों के विकास के लिए चिंतित रहते हैं. यही वजह है कि उनका जन्मदिवस हमलोग विकास दिवस के रूप में मना रहे हैं.
अभय कुशवाहा (पूर्व विधायक)
वहीं युवा जदयू के पूर्व उपाध्यक्ष भोला यादव व सरदार मथुरा यादव के नेतृत्व में शहर के पुलिसलाइन स्थित दलित टोले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जन्मदिवस मनाया गया. इस दौरान दलित व महादलित लोगों के ऊपर ड्रोन से पुष्प वर्षा कर उन्हें सम्मानित किया गया और उनके बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया गया.
इस मौके पर युवा जदयू के पूर्व उपाध्यक्ष भोला यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार बिहार के विकास के लिए प्रयासरत हैं. हमलोग उन्हें विकास पुरुष के रूप में मानते हैं. यही वजह है कि आज उनका जन्मदिवस पूरे बिहार में जदयू कार्यकर्ताओं द्वारा मनाया जा रहा है. जिस तरह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समाज के अंतिम पायदान पर रहने वाले लोगों के उत्थान के लिए कार्य किया है, उसी तरह हम दलित व महादलित टोले में रहने वाले लोगों के ऊपर ड्रोन से पुष्प वर्षा कर उन्हें सम्मानित करने का कार्य किए हैं.
Byte
भोला यादव (पूर्व उपाध्यक्ष- युवा जदयू)
गया से प्रदीप कुमार सिंह की रिपोर्ट