गया (Pradeep Kumar Singh) सोमवार को जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव द्वारा बिहार की राजधानी पटना में राजभवन मार्च आहूत की गई है. जिसमे भाग लेने बिहार के सभी जिलों के जाप कार्यकर्ता पटना पहुंच रहे हैं.
इधर जन अधिकार पार्टी किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राजीव कुमार कन्हैया के नेतृत्व में मोक्ष नगरी गया से जाप कार्यकर्ता पटना में आयोजित राजभवन मार्च में हिस्सा लेने रवाना हुए. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
video
विज्ञापन
कार्यक्रम में शामिल जन अधिकार पार्टी किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राजीव कुमार कन्हैया ने कहा कि बढ़ती महंगाई, जीएसटी व अग्निपथ योजना के विरोध में पार्टी के द्वारा पटना में राजभवन मार्च रखा गया है. इसे लेकर बिहार के तमाम जिलों से कार्यकर्ता पटना रवाना हो रहे हैं. राजभवन मार्च के माध्यम से हम सरकार को यह चेतावनी देते हैं कि बढ़ती महंगाई, जीएसटी व अग्निपथ योजना को बंद करें. अन्यथा पटना के अलावा दिल्ली में भी आंदोलन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि बढ़ती महंगाई से समाज का हर तबका परेशान है. लोगों को गुजर-बसर करने में दिक्कत हो रही है. गरीब तबके के लोगों को भरपेट भोजन नहीं मिल रहा है और सरकार मूकदर्शक बनी हुई है. इन तमाम मुद्दों को लेकर राजभवन मार्च किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इसके बावजूद भी अगर सरकार हमारी मांगों को पूरा नहीं करती है, तो सड़कों पर आंदोलन किया जाएगा.
बाइट
राजीव कुमार कन्हैया (प्रदेश अध्यक्ष- जाप किसान प्रकोष्ठ)
Exploring world
विज्ञापन