गया (Pradeep Kumar Singh) शहर में इन दिनों विभिन्न घाटों पर किए जा रहे अवैध बालू उठाव का ग्रामीणों द्वारा लगातार विरोध किया जा रहा है. इसे लेकर ग्रामीण लगातार सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी क्रम में गया शहर के केंदुई घाट के समीप स्थानीय ग्रामीणों ने अवैध तरीके से हो रहे बालू के उठाव को लेकर ट्रैक्टर को बीच सड़क पर ही रोक दिया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.
लोगों का कहना था कि चालान की जगह टोकन के माध्यम से अवैध तरीके से विभिन्न घाटों से बालू का उठाव किया जा रहा है.
video
इस संबंध में स्थानीय युवक मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि चालान परेवा घाट का दिखाया जा रहा है और बालू का उठाव केंदुई घाट से किया जा रहा है. यह कहीं से भी सही नहीं है. खनन के नियमों को ताक पर रखकर संवेदक एवं उसके गुर्गों द्वारा दिन-रात बालू का उठाव किया जा रहा है. जब ट्रैक्टर को रोका गया तो वाहन चालक द्वारा चालान की जगह टोकन दिखाया गया. उसमें भी चालान परेवा घाट का है लेकिन अवैध तरीके से केंदुई घाट से बालू का उठाव किया जा रहा है. ख़िरीयावां घाट सहित लगभग आस-पास के सभी घाटों का यही हाल है. इतना ही नहीं वजन से अधिक क्षमता बालू का उठाव ट्रैक्टर पर किया जा रहा है. जिस कारण आए दिन दुर्घटना भी होती रहती है. इस संबंध में विभाग के अधिकारियों से कई बार शिकायत की गई. लेकिन अधिकारी ढुलमुल रवैया अपनाए हुए हैं. जिस कारण संवेदक द्वारा लगातार खनन के मानकों को ताक पर रखकर बालू का उठाव किया जा रहा है.
बाइट
मुकेश कुमार सिंह (स्थानीय युवक)