गया (Pradeep Kumar Singh) रंगों का पर्व होली चरम पर है. इसे लेकर शहर के विभिन्न जगहों पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जहां लोगों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली पर्व की बधाई दी.
इसी क्रम में गया जिले के बोधगया प्रखंड के बसाढ़ी पंचायत के बतसपुर गांव में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें बसाढ़ी पंचायत के मुखिया ईश्वर मांझी, उप मुखिया मनोरंजन समदर्शी सहित गांव के कई लोग शामिल है. जहां सभी ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली पर्व की बधाई दी.
video
इस मौके पर बसाढ़ी पंचायत के उप मुखिया मनोरंजन समदर्शी ने कहा कि कोरोना के कारण 2 वर्षों के बाद होली मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है. इससे हमें काफी खुशी है. होली मिलन समारोह में बसाढ़ी पंचायत के गांव के लोग शामिल हुए हैं. हम लोगों से अपील करेंगे कि इस पर्व को शांति तरीके से मनाए.
बाइट
मनोरंजन समदर्शी (उप मुखिया- बसाढ़ी पंचायत)
वही राष्ट्रीय लोक जनता दल पार्टी के द्वारा शहर के कुजापी गांव स्थित एक निजी रिसोर्ट में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जहां गीत- संगीत पर लोगों ने खूब मौज मस्ती की. इस मौके पर राष्ट्रीय लोक जनता दल के नेता राजीव प्रकाश उर्फ बंटी कुशवाहा ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा जी के नेतृत्व में हमारी नई पार्टी का गठन हुआ है. जिसके बाद हमलोग पहली होली मिलन समारोह कर रहे हैं. साथ ही लोगों से अपील कर रहे हैं कि शांतिपूर्ण तरीके से होली पर्व को मनाए. ताकि शहर में एक अच्छा संदेश लोगों के बीच जाये.
वही बोधगया प्रखंड के ख़िरीयांवा पंचायत के मुखिया राजेश सिंह के द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जहां पौराणिक वाद्य यंत्रों एवं होली के गीतों पर लोगों ने गीत- संगीत की प्रस्तुति की.
बाइट
राजीव प्रकाश उर्फ बंटी कुशवाहा (नेता रालोजद)
इस मौके पर ख़िरीयांवा पंचायत के मुखिया राजेश सिंह ने कहा कि होली रंगों का पर्व है. अपने पंचायत के शुभचिंतकों के साथ हमलोगों ने होली मिलन का कार्यक्रम किया है. हम शहरवासियों से भी कहना चाहेंगे कि प्रेम पूर्वक इस पर्व को मनाए. ताकि अन्य लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो.
बाइट
राजेश सिंह (मुखिया- ख़िरीयांवा पंचायत)