गया: जिला पदाधिकारी के निर्देश पर पंचायती राज विभाग बिहार सरकार के द्वारा बिहार के गया जिले के बोधगया प्रखंड के बसाढ़ी गांव में पंचायत चुनाव के बाद पहली बार ग्राम सभा का आयोजन किया गया। जिसमें पंचायत के मुखिया ईश्वर माँझी, उप मुखिया मनोरंजन प्रसाद समदर्शी, वार्ड सदस्य, प्रखंड विकास कार्यालय से उपस्थित पंचायत सचिव माधवलाल, मनरेगा से रोजगार सेवक शशि भूषण सिन्हा, मनरेगा पदाधिकारी राजेश चौधरी , इंदिरा आवास सहायक बृज किशोर प्रसाद एवं सैकड़ो ग्रामीण शामिल हुए। जिसमें जीपीडीपी वर्ष 2022 के अधीन पंचायत में नए योजना पर कार्य और उनके विस्तार पर चर्चा की गई। साथ ही नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीणों की शिकायतें भी सुनी।
video
इस मौके पर मनरेगा पदाधिकारी राजेश चौधरी ने कहा कि ग्राम सभा के दौरान पंचायत सरकार भवन बनाने से लेकर बसाढ़ी पंचायत में आने वाले सभी विद्यालयों का बाउंड्री एवं जल-नल और शौचालय के साथ फेवर ब्लॉक लगाकर स्कूल के नवीनीकरण कार्य पर विस्तृत रूप से वार्ता की गई। मनरेगा के तहत ग्रामीणों को रोजगार से जोड़ने का काम किया जाने का निर्णय पारित किया गया है। जिससे पईन की सफाई, आहार की सफाई, नए पोखर का निर्माण और जल जीवन हरियाली के तहत पौधारोपण पर विशेष ध्यान देने को लेकर ग्रामीणों को बीच बात रखी गई हैं। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना में चिंहित कर आवास योजना का लाभ देने है और 2022 तक सबको पक्का घर बनाने का लक्ष्य हासिल करने की बात रखी गई। जिसका सभी जनता ने हाथ उठा कर स्वागत किया।
राजेश चौधरी (मनरेगा पदाधिकारी- गया)
वही ग्राम सभा में शामिल उप मुखिया मनोरंजन प्रसाद समदर्शी ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार गांव को आदर्श और स्मार्ट बनाना चाहती हैं। जिससे हमारा रहन-सहन मजबूत हो सके और हमारी आने वाली पीढ़ी को नई दिशा मिल सके। उन्होंने कहा कि सरकार की सभी योजनाओं को जमीनी स्तर पर उतारने का प्रयास किया जाएगा। सभी वार्ड सदस्यों से साथ मिलकर काम करने का आग्रह किया गया है। ग्राम सभा से ग्रामीण जनता में खुशी का माहौल है। ऐसा प्रथम बार खुले-खले माहौल में ग्राम सभा का आयोजन करने का काम हुआ है। इस दौरान ग्रामीणों ने अपनी कई समस्याओं को रखा, जिसे हम लोग पूरा करने का अथक प्रयास करेंगे।
मनोरंजन प्रसाद समदर्शी (उप मुखिया)
गया से प्रदीप कुमार सिंह की रिपोर्ट