गया/ Pradip Ranjan : गोवर्धन पूजा को लेकर शहर के परैया-बड़की डेल्हा मुख्य सड़क मार्ग पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई. शोभायात्रा के दौरान ऊंट-घोड़े के साथ लोगों ने भगवान श्री कृष्णा के जयकारे भी लगाये. इस दौरान शोभायात्रा में शामिल लोगों ने आतिशबाजी भी की. जिसे देखने के लिए सड़क के दोनों और लोगों की भीड़ लग गई.
बाइट-
संजय यादव, स्थानीय निवासी
शोभायात्रा में शामिल स्थानीय निवासी संजय यादव ने बताया कि गोकुल क्लब के द्वारा विगत कई वर्षों से गोवर्धन पूजा मनाया जाता है. इस दौरान भगवान श्री कृष्ण की मूर्ति भी स्थापित की जाती है और पूरे विधि-विधान के साथ पूजा-पाठ किया जाता है. शोभायात्रा में ऊंट-घोड़े व रथ को भी शामिल किया गया है. इसे लेकर लोगों में खासा उत्साह है. यह शोभायात्रा शहर के विभिन्न सड़क मार्ग से गुजरती है. भगवान श्री कृष्णा की पूजा हमलोग प्रतिवर्ष करते हैं और उनसे सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मांगते हैं.